scorecardresearch

डर्मेटोलॉजिस्ट बता रहे हैं कि क्या वाकई आपकी स्किन को टोनर की ज़रूरत है या नहीं

हम मानते हैं कि टोनर हमारे स्किन केयर रूटीन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन क्या यह सही है? जानते हैं एक्सपर्ट से।
Updated On: 10 Dec 2020, 11:17 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
toner ka istemaal zaroor karein
टोनर चुनना है तो गुलाब का इस्तेमाल करें । चित्र: शटरस्‍टॉक

टोनर हमेशा से ही सभी महिलाओं के स्किन केयर का हिस्सा रहा है। टोनर आपकी त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए जाने जाते हैं। टोनर से स्किन के पोर्स साफ किये जाते हैं ताकि कोई मुंहासे न हों।

लेकिन जब आपने क्‍लींजर से अपना चेहरा साफ कर लिया है और मॉइस्चराइजर की मदद से हाइड्रेट भी कर दिया है, तो क्या वाकई टोनर की ज़रूरत है?

हमने यह सवाल पूछा फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग की डर्मेटोलॉजी की सीनियर कंसल्‍टेंट डॉ मंजुल अग्रवाल से।

स्किन टोनर ज्‍यादातर महिलाओं के स्किन केयर रूटीन में शामिल है। चित्र: शटरस्‍टॉक

डॉ अग्रवाल बताती हैं, “टोनर का मुख्य काम है क्‍लींजर और मॉइस्चराइजर से जो कमी रह गयी उसे पूरा करना। अगर क्‍लींजर से कुछ पोर्स छूट गए हैं, तो टोनर उसे साफ करता है और पोर्स को छोटा करता है।”

टोनर की ज़रूरत क्यों पड़ती है

अगर हम देखें तो आज हमारे पास तीन तरह के क्‍लींजर हैं। पहला है साबुन, दूसरा सिंथेटिक डिटर्जेंट और तीसरा कॉम्बर। पहले के समय में सिर्फ साबुन होता था, जो स्किन पर एक परत छोड़ देता था, जिसे साफ करने के लिए टोनर का इस्तेमाल होता था।

अब जो क्‍लींजर मौजूद हैं वे साबुन के मुकाबले ज्यादा कोमल हैं और स्किन के पीएच लेवल को भी संतुलित रखते हैं। इसलिए अब टोनर की ज़रूरत पर सवाल उठना लाजिमी है।

टोनर स्किन के पोर्स पर काम करता है। चित्र सौजन्य: शटरस्टॉक

तो क्या टोनर इस्तेमाल करना छोड़ दें?

नहीं, लेकिन टोनर खरीदते वक्त इन खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।
डॉ अग्रवाल बताती है, “अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो नॉर्मल क्‍लींजर आपके लिए काफी नहीं। यह सीबम को पूरी तरह साफ नहीं कर पाते जिसके कारण एक्ने होते हैं। आपको ग्लाइकॉलिक एसिड युक्त टोनर इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ऐसे टोनर चुनें जिनमें मॉइस्चराइजर हो ताकि आपकी स्किन में नमी बनी रहे।

आप कैसा टोनर लें यह आपके क्‍लींजर पर भी निर्भर करता है। अपनी स्किन के लिए पेरफेक्‍ट टोनर चुनना बहुत आवश्यक है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख