अगर आप कोरियन स्किन की चाह रखती हैं, तो आपको उसी तरह से अपनी स्किन की देखभाल पर भी ध्यान देना होगा। अगर आप बैठे-बैठे मैजिक होने का इंतजार कर रही हैं, तो ऐसा कभी नहीं होगा। आपको अपने स्किन पर ध्यान देना होगा, और उसके प्रति काम शुरू करना होगा। आपमें से जो भी कोरियन स्किन की चाह रखता है, तो यह लेख उन्हें जरूर पढ़ना चाहिए। आज हम लेकर आए हैं, कुछ खास कोरियन स्किन केयर टिप्स जिसकी मदद से आप एक ग्लोइंग और हेल्दी स्किन प्राप्त कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, स्किन केयर के कुछ खास टिप्स (how to get korean glass skin)।
कोरियन और ग्लास स्किन प्राप्त करने के लिए स्किन केयर रूटीन में आपको डबल क्लींजिंग को शामिल करना चाहिए। इसमें दो क्लींजर का इस्तेमाल करते हुए आपकी त्वचा से सभी प्रकार के डस्ट, मेकअप और सनस्क्रीन को रिमूव किया जाता है। पहला क्लींजर ऑयल बेस्ड होना चाहिए, जो मेकअप और सनस्क्रीन को निकालने में आपकी मदद करेगा। दूसरा क्लींजर वॉटर बेस्ड होना चाहिए, जो आपकी त्वचा की पोर्स में जमी धूल, गंदगी और बचे हुए मेकअप एवं सनस्क्रीन को बाहर निकालेगा।
कोरियन और ग्लास स्किन प्राप्त करने के लिए स्टीम सेशन बहुत जरूरी है। आप केवल फेशियल स्ट्रीम या फिर स्टीम शॉवर ले सकती हैं। स्टीम पोर्स को खोल देता है और इसके अंदर जमे सभी प्रकार के डर्ट और इंप्योरिटीज को बाहर निकालता है। आपको केवल स्टीम लेकर छोड़ना नहीं है, कुछ देर मसाज करना है। ऐसे में अपनी त्वचा को स्टीम देने के बाद उंगलियों की मदद से सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए अपवर्ड डायरेक्शन में स्किन को मसाज दें, 5 से 7 मिनट तक ऐसा करें और उसके बाद परिणाम आपके सामने होगा।
ग्लोइंग और ग्लास स्किन के लिए त्वचा को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है। जब स्किन पर डेड स्किन सेल्स जम जाते हैं, तो त्वचा बेहद डल और बेजान हो जाती है। गीले कपड़े से स्किन को एक्सफोलिएट करना बेहद यूनिक आईडिया है। अगर आप एक्सफोलिएशन के लिए केमिकल युक्त स्क्रब का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको इसके अतिरिक्त किसी मुलायम कपड़े को गिला करके उसका पानी निचोड़कर अपनी त्वचा को एक्स्पोलिएट करना चाहिए, यह एक बेहतर विकल्प है। ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स निकल आते हैं और त्वचा पर जमी धूल, गंदगी आदि को बाहर निकाल देते है। इसे करते वक्त त्वचा को ऊपर की ओर अपलिफ्ट करें।
कोरियन स्किन केयर रूटीन में फर्मेंटेड राइस वॉटर का अपना एक अलग महत्व है। फर्मेंटेड राइस वॉटर स्किन को टोन करने के साथ ही स्किन पोर्स के अपीरियंस को मिनिमाइज कर देता है और स्किन को एक ब्राइटर टोन प्रदान करता है। उसके अलावा आप फर्मेंटेड राइस वॉटर को इस्तेमाल कर अपना खुद का फेस मिस्ट तैयार कर सकती हैं। ये कोलेजन सिंथेसिस को बढ़ावा देता है, जिससे कि कांप्लेक्शन में सुधार होता है और स्किन टेक्सचर खूबसूरत नजर आता है।
कोरियन ग्लास स्किन के लिए कोरियन स्टाइल फेस पैक और मास्क का इस्तेमाल करें। इसमें चारकोल, ग्रीन टी और राइस से बना फेस मास्क सबसे ऊपर है। चारकोल मास्क त्वचा के अंदर जमे इंप्योरिटीज को बाहर निकलने में आपकी मदद करता है, जिससे कि स्किन पूरी तरह से क्लियर हो जाती है। वहीं राइस मास्क स्किन से इंप्योरिटीज को बाहर निकलते हुए इसे एक बेहतर कांप्लेक्शन प्रदान करता है। इसके साथ ही स्किन टेक्सचर को बेहद स्मूद और मुलायम बना देता है। वहीं ग्रीन टी की सूदिंग प्रॉपर्टीज त्वचा को शांत करती है और आपकी त्वचा पर किसी तरह की समस्या नहीं होती।
कोरियन ग्लास स्किन की चाहत है तो अपनी स्किन को पर्याप्त हाइड्रेशन प्रदान करने के साथ ही इसे पूरी तरह से मॉइश्चराइज रखना भी बहुत जरूरी है। बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, साथ ही अन्य हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।
फेस वॉश या शॉवर लेने के बाद अपनी स्किन को पूरी तरह से मॉइश्चराइज करना न भूले। यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। वहीं ड्राई स्किन पर अपनी पसंदीदा किसी भी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, ड्राई स्किन वालों को इसका अधिक ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उनके लिए कोरियन स्किन प्राप्त करना अधिक मुश्किल होता है।
अगर आप अपनी स्किन को एक स्मूद और ग्लास टेक्सचर देना चाहती हैं, तो ऐसे में किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट को अप्लाई करते वक्त त्वचा को जोर-जोर से रगड़ना नहीं है। आपको केवल अपनी उंगलियों की मदद से स्किन पर टैप करना है और टैप करते हुए सभी प्रोडक्ट को त्वचा में अवशोषित होने देना है। यह तरीका किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट के प्रभाव को बढ़ा देता है और त्वचा स्मूद और मुलायम नजर आती है।
यह भी पढ़ें: आपकी त्वचा के लिए कमाल कर सकता है चुकंदर का पानी, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका