पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

गर्मी में स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने वाले इन 6 हाइड्रेटिंग फूड्स को करें आहार में शामिल

तपती गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ स्किन को हेल्दी और क्लीन बनाने रखने के लिए रिफ्रेशिंग खाद्य पदार्थों का सेवन बेहद कारगर साबित होता है। जानते हैं गर्मी में स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने वाले 6 हाइड्रेटिंग फूड्स
Published On: 9 Jun 2024, 05:30 pm IST
इनपुट फ्राॅम
हेल्दी मील लेने से झुर्रियों, महीन रेखाओं और त्वचा की डलनेस को कम करने में मदद मिलती है। चित्र शटरस्टॉक।

गर्मी के मौसम में तेज़ धूप और बार बार आने वाले पसीने के कारण अक्सर स्किन संबधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। त्वचा पर सीबम प्रोडक्शन बढ़ने से स्किन ऑयली हो जाती है, जो कील मुहांसों का कारण बन जाते हैं। तपती गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ स्किन को हेल्दी और क्लीन बनाने रखने के लिए रिफ्रेशिंग खाद्य पदार्थों का सेवन बेहद कारगर साबित होता है। इससे स्किन का ग्लो बढ़ने लगता है और स्किन प्रॉबलम्स भी हल होने लगती हैं। जानते हैं गर्मी में स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने वाले 6 हाइड्रेटिंग फूड्स।

जानें हाइड्रेटिंग फूड्स स्किन के लिए किस प्रकार से हैं फायदेमंद

इस बारे में डायटीशिन डॉ अदिति शर्मा बताती हैं कि विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर फलों और सब्जियों का सेवन करने से स्किन संबधी समस्याओं से राहत मिलती है। त्वचा को फ्री रेडिकल्स की समस्या से मुक्त रखने के लिए हाइड्रेटिंग फूड्स को अपने आहार में अवश्य शामिल करें। इससे समय से पहले चेहरे पर दिखने वाली महीने रेखाओं से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा स्किन की इलास्टीसिटी बरकरार रहती है।

खट्टे फल, बीटरूट, जामुन, चेरी और ब्रोकली समेत अन्य खाद्य पदार्थ स्किन सेल्स के डैमेज होने की समस्या का रोककर सेल्फ को रिपेयर करने में फायदा पहुंचाते हैं। इससे त्वचा पर बढ़ने वाली एक्ने और डार्क सर्कल्स को भी रोका जा सकता है। इससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन नियमित बना रहता है।

त्वचा को फ्री रेडिकल्स की समस्या से मुक्त रखने के लिए हाइड्रेटिंग फूड्स को अपने आहार में अवश्य शामिल करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

इन फूड्स की मदद से स्किन को रखें हाइड्रेट

1. अनानास है अमीनो एसिड से भरपूर

आहार में अनानास यानि पाइनएप्पल को एड करने से शरीर को अमीनो एसिड की प्राप्ति होती है। इससे स्किन सेल्स और टिशू रिपेयर में मदद मिलती है। इसमें पाई जाने वाली विटामिन सी और ब्रोमीलेन की मात्रा स्किन इंफ्लामेशन और रैशेज की समस्या को भी हल करता है। गर्मी में बढ़ने वाले प्रदूषण और सन डैमेज से बचने के लिए पाइनएप्पल को जूस, प्यूरी और सैलेड के तौर पर खा सकते हैं।

2. चेरी में पाई जाती हैं एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़

एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर चेरी का सेवन करने से त्वचा पर बढ़ने वाले रैशेज और मुहांसों की समस्या हल हो जाती है। इसके अलावा अपने एंटी एजिंग गुणों के चलते चेहरे और गर्दन पर दिखने वाली फाइन लाइंस से भी राहत मिलने लगती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंटस और बीटा कैरोटीन की मात्रा स्किन को फ्री रेडिकल्स के खतरे से बचाने में मदद करते हैं।

एंटी-ऑक्सीडेटिव और ब्लड फ्लो बढ़ाने वाली प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3.बीटरूट में है बीटा कैरोटीन की मात्रा

प्रोटीन और फाइबर का पावरहाउस बीटरूट स्किन और बालों दोनों के लिए फायदेमंद हैं। चुकंदर के जूस का सेवन करने से शरीर को एंटीऑक्सीडेंटस और बीटा कैरोटीन की प्राप्ति होती है। इससे स्किन पिगमेंटेशन और एक्ने की समस्या कम होने लगती है। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका सेवन करने से ब्लड प्यूरिफाई होने लगता है, जिससे त्वचा पर इस्टेंट ग्लो नज़र आने लगता है। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और स्किन पर यूवी रेज़ के प्रभाव से होने वाले रैशेज भी कम हो जाते हैं।

4. एवोकाडो है विटामिन ई से भरपूर

एवोकोडो में हेल्दी फैट्स की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसे खाने से स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है और त्वचा का लचीलापन भी बढ़ने लगता है। विटामिन ई और विटामिन सी से भरपूर एवोकाडो से त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है। इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो बना रहता है। इसे आहार में शामिल करने से स्किन पर नज़र आने वाली एजिंग साइंस का खतरा भी कम होने लगता है।

एवोकोडो में हेल्दी फैट्स की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसे खाने से स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है। चित्र: शटरस्टॉक

5. ब्रोकली में पाया जाता है सल्फोराफेन कंपाउड

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार विटामिन, मिनरल और केरोटीनॉइड्स से भरपूर ब्रोकली का सेवन करने से त्वचा संक्रमण से मुक्त रहती है। ब्रोकली में पाई जाने वाली सल्फोराफेन की मात्रा त्वचा को स्किन कैंसर से प्रोटेक्ट करती है। इसके अलावा यूवी किरणों के प्रभाव से भी मुक्ति मिल जाती है। सल्फोराफेन से त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है और डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करने में भी मदद मिलती है।

6. ग्रीन टी से मिलेंगे एंटीऑक्सीडेंटस

ग्रीन टी में पाए जाने वाले कंपाउड को कैटेचिन कहा जाता है। इससे धूप की किरणों से बढ़ने वाली सन डैमेज और एजिंग से राहत मिल जाती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। त्वचा की इलास्टीसिटी और मॉइश्चर को बरकरार रखने के लिए ग्रीन टी का सेवन फायदेमंद होता है। इसके अलावा त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है।

ये भी पढ़ें- खीरे के छिलकों से करें चेहरे की देखभाल, जानें इसके फायदे और इससे तैयार फेस मास्क की विधि

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख