सर्दी के मौसम में त्वचा के खोए ग्लो को वापिस पाने और डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए हल्दी का प्रयोग फायदों से भरपूर साबित होता है। रसोई में व्यंजनों को तैयार करने में चुटकी भर इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी स्किन फ्रेंडली (skin friendly) होने के साथ साथ पॉकेट फ्रेंडली भी मानी जाती है। इससे त्वचा की खोई रंगत वापिस लौट आती है और स्किन संबधी समस्याएं भी हल होने लगती है। अक्सर उबटन में प्रयोग की जाने वाली हल्दी डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने में मददगार साबित होती है। जानते हैं हल्दी से कैसे डार्क सर्कल्स की समस्या होगी दूर (Tips to get rid of dark circles with turmeric) ।
इस बारे में स्किन केयर एक्सपर्ट डॉ नवराज सिंह विर्क का कहना है कि नींद की कमी, तनाव और पर्यावरण में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ काले घेरों का कारण साबित होने लगते हैं। इससे त्वचा थिन और सेंसिटिव हो जाती है, जिसके रंग में बदलाव नज़र आने लगता है। इससे त्वचा थकी हुई, डल और डिहाइड्रेटिड नज़र आती है। त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन तत्व डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है।
माइक्रो सर्कुलेशन बूस्टिंग पॉवर से भरपूर हल्दी त्वचा को पॉल्यूटेंटस से दूर रखने में मदद करती है। इससे त्वचा की डलनेस कम हो जाती है और स्किन लाइटनिंग में मदद मिलती है। कच्ची हल्दी को घिसकर निरंतर इस्तेमाल करने से त्वचा में मेलेनिन का प्रभाव कम होने लगता है। इससे आखों के नीचे बढ़ने वाली पिगमेंटेशन और काले घेरों की समस्या से राहत मिल जाती है।
आंखों के नीचे बढ़ रहे काले घेरों को दूर करने के लिए कच्ची हल्दी को घिसकर बेसन और टमाटर के रस में मिलाएं और अंडर आई अप्लाई करें। इससे 10 से 15 मिनट लगे रहने के बाद धो दें। इससे आंखों की त्वचा में नमी बरकरार रहेगी और काले घेरे हल्के होने लगेंगे।
ओवरनाइट सोक करके लाल मसूर की दाल का पेस्ट बना लें। अब उसे कच्ची हल्दी और नींबू के रस में मिलाएं। इस गाढ़े पेस्ट को तैयार करके आंखों के नीचे लगाएं। कुछ देर लगे रहने के बाद सर्कुलर मोशन में मसाज करें और आंखों को क्लीन कर लें। इससे आंखों की त्वचा हेल्दी बनी रहती है।
विटामिन सी और एंटी एजिंग एजेंट ब्रोमीलेन से भरपूर अनानास का रस आंखों के नीचे बढ़ने वाले काले घेरों को दूर करता है। ये काले घेरों के साथ फाइन लाइंस को कम करने में भी मदद करता है। 2 चम्मच अनानास के रस में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा की खोई रंगत वापिस लौट आती है।
पॉल्यूटेंटस के संपर्क में आने से आंखों के नीचे की त्वचा का रंग गहरा होने लगती है। इससे बचने के लिए एक चौथाई कप दूध में आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच शहद डालकर पेस्ट बना लें और डार्क सर्कल्स पर लगाएं। इस नेचुरल क्लींजर की मदद से स्किन व्हाइटनिंग में मदद मिलती है और त्वचा की थिकनेस बढ़ने लगती है।
त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स को दूर करने और हार्मफुल बैक्टीरिया की समस्या से राहत पाने के लिए योगर्ट में हल्दी और एलोवेरा जेल को मिलाएं। इस मिश्रण को आंखों के नीचे लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 3 से 4 मिनट के बाद इसे रिमूव कर दें। इससे आंखों के नीचे की स्किन हेल्दी बनी रहती है।
ये भी पढ़ें- क्या आपकी स्किन केयर किट में शामिल है डर्मा रोलर? हम बता रहे हैं चेहरे पर इसे इस्तेमाल करने 4 फायदे
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें