हेल्दी स्किन का सबसे प्रमुख गुण है- स्किन का नेचुरल ग्लो। स्किन ग्लोविंग दिखती है। नींद की कमी, तनाव, उम्र और यहां तक कि खराब भोजन भी स्किन की चमक छीन लेते हैं। अच्छी बात यह यह है कि आप डल और बेजान त्वचा को थोड़े से प्रयास से चमकदार बना सकती हैं। करना सिर्फ इतना है कि यहां बताये गये टिप्स का नियमित रूप से पालन करना है। थोड़ी सी भी लापरवाही स्किन को डल बना सकती है। स्किन को ग्लोइंग बनाने (glowing skin) से पहले जानें स्किन चमक क्यों खो देती है?
जर्नल ऑफ़ डर्मेटोलोजी रिसर्च एंड स्किनकेयर में प्रकाशित शोध के अनुसार, स्किन के चमक खोने की मुख्य वजह डेड स्किन है। डेड स्किन की यह परत स्किन को लाइट रिफ्लेक्ट करने से रोकती है। इससे आपका चेहरा कांति हीन लगता है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, स्किन सर्फेस की रिनुअल कैपेसिटी कम हो जाती है। इससे डेड स्किन सेल के निर्माण में बढ़ोत्तरी हो जाती है। इस डेड स्किन की समय-समय पर सफाई नहीं की जाते है, तो स्किन अपनी चमक खोने लगती है। स्किन डल दिखने लगती है।
गंदगी, तेल और प्रदूषण के कण को अच्छी तरह से हटाकर फेस स्किन को साफ करें। इससे पोर्स बंद हो सकते हैं और ये सुस्ती का कारण बन सकते हैं। सुबह और रात को फेस क्लींजर की छोटी सी मात्रा उंगलियों पर लगाकर गोलाकार गति में मालिश करें। फिर चेहरे को अच्छी तरह धोएं। अच्छे फेस वॉश, फेस क्लींजर का उपयोग करें। क्लींजिंग ब्रश के साथ फेस वॉश लगाकर चेहरे की सप्ताह में एक बार गहरी सफाई करें।
जर्नल ऑफ़ डर्मेटोलोजी रिसर्च एंड स्किनकेयर में प्रकाशित शोध के अनुसार, ब्राइटनिंग सीरम और मॉइस्चराइज़र जैसे स्किन केयर का प्रयोग करें। विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो पिगमेंटेशन पैदा करने वाले एंजाइम को अवरुद्ध करके त्वचा को चमकाता है। विटामिन सी से बना ग्लो एक्टिवेटिंग सीरम आज़माएं।
विटामिन बी3 वाले नियासिनमाइड काले धब्बों को हल्का करने के लिए पिगमेंट प्रोडक्शन को धीमा कर देता है। रेसोरिसिनॉल और अल्फ़ा-आर्बुटिन भी स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। इन सभी का प्रभाव कुछ हफ्तों के भीतर दिखाई दे सकता है ।
जर्नल ऑफ़ अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ प्लास्टिक सर्जन के अनुसार, जब त्वचा में चमक की कमी महसूस हो और आपको कहीं जाना हो, तो तुरंत स्किन की चमक बढ़ाने वाले हाइड्रेटिंग फेस मास्क लगाएं। इसे त्वचा में समा जाने दें। स्किन हाइड्रेटिंग फेशियल मास्क कुछ ही मिनटों में त्वचा की नमी के स्तर को 25% तक बढ़ा कर चमकदार बना देता है।
त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए घरेलू स्किनकेयर फेस मास्क तैयार करें। इससे पोर्स कसते हैं। यदि आप अतिरिक्त एक्सफोलिएशन चाहती हैं, तो दो बड़े चम्मच बादाम पावडर से मास्क तैयार कर एप्लाई करें।
1/2 कप दही, 1/2 कप मसला हुआ स्ट्रॉबेरी, 1/4 कप शहद लें। सभी सामग्रियों को एक बाउल में मिला लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पांच मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें। चमक बढ़ जाएगी।
जर्नल ऑफ़ डर्मेटोलोजी रिसर्च एंड स्किनकेयर में प्रकाशित शोध के अनुसार, हाइड्रेटिंग लोशन में ग्लिसरीन और हाइलूरोनिक एसिड जैसे ह्यूमेक्टेंट तत्व होते हैं। ये त्वचा में नमी खींचकर उसे तुरंत मोटा और चिकना बनाते हैं। इसमें मौजूद मिनरल स्किन की चमक बढ़ा देते हैं। मेकअप से पहले फेस लोशन की तरह इसे लगायें।
यह भी पढ़ें :- Lauki benefits : त्वचा के दाग-धब्बों से छुटकारा पाना है तो लौकी पर करें भरोसा, हम बता रहे हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका