स्वस्थ और जवां त्वचा ज्यादातर महिलाओं का सपना होता है, यही कारण है कि वे दोस्तो, मैगज़ीन, वेब जहां से जो भी सलाह मिलती है, उसे अपनाने से परहेज नहीं करतीं। पर सच्चाई असल में क्या है, कहीं जो स्किन केयर रूटीन आप फॉलो कर रहीं हैं, वहीं आपके एजिंग लुक के लिए तो जिम्मेदार नहीं। लेडीज़, हम समझ सकते है कि यह आपके लिए एक बुरे सपने की तरह है।
रिंकल फ्री, सुंदर स्किन प्राप्त करना संभव है, लेकिन केवल तब ही जब आप कुछ महत्वपूर्ण चीजों का पालन करते है। इसीलिए हमने दिल्ली की इश्या एस्थेटिक की फाउंडर और सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. किरण सेठी से बात की- जो आपको बताती है कुछ सामान्य स्किनकेयर गलतियों के बारे में, जो आपको आपकी उम्र से अधिक दिखा सकती है।
क्लींजिंग आपके स्किनकेयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन यदि आप इसे ज्यादा करती हैं तो आप अपनी त्वचा की लिपिड बैरियर को समाप्त कर रही होती हैं और यह खबर अच्छी नहीं होती। इसीलिए अपने चेहरे को सॉफ्ट क्लींजिंग से साफ करे और दो बार से ज्यादा चेहरे को ना धोएं, वर्ना आप अपनी उम्र से बड़ी दिखने लगेंगी।
डॉ किरण बताती है कि “जब आपकी त्वचा अधिक क्लींजिग से ड्राई पड़ जाती हैं, तो फाइन लाइन्स दिखने लगती है और मेकअप दरार की तरह दिखाई देता है। इसीलिए आपके चेहरे पर नमी को बरकरार रखना बेहद आवश्यक है।”
घंटो फोन चलाने के आदि हम सब खुद अपनी स्किन के दोषी हैं। आप शायद नहीं जानती कि यह आपकी त्वचा को कितना नुकसान पहुंचता है? तो लेडीज़, इसके लिए एक शब्द भी है जिसे : टेक नेक कहा जाता है। जब आप लगातार अपने फोन या टैबलेट को देखते रहते है,तो इससे आपकी गर्दन पर हॉरिजॉन्टल रेखाएं पड़ जाती है और आपकी बढ़ती उम्र के कई लक्षण दिखाई देने लग जाती हैं।
डॉ कहती है कि “अर्ली लॉफ लाइन, दोहरी ठूड्डी, गर्दन पर नेगिंग तथा अर्ली फेसियल जैसी स्थितियों से बचने के लिए अपने फोन को सीधा रख के देखें।”
हम सभी जानते है कि पानी आपके शरीर को खुश और स्वस्थ रखने के लिए कितना महत्वपूर्ण है। वहीं चीज आपकी त्वचा पर भी लागू होती है, डिहाइड्रेशन आपकी त्वचा के लोच को नुकसान पहुंचाता है और आपकी त्वचा में जलन और उम्र से अधिक दिखने लगती हैं।
शोध के अनुसार, स्वस्थ त्वचा में 10-20% के बीच पानी की मात्रा जरूर होती है। ऐसे में अगर आप डिहाइड्रेटेड होते हैं तो इसकी मात्रा कम होने लगती है। यहीं कारण है कि खुद को हाइड्रेट रखने के लिए नियमित रूप से 6 से 8 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है।
डॉ बताती हैं कि “उम्र बढ़ने के संकेतों में से लगभग 70% सूर्य के कारण ही है, तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप सनब्लॉक पहनेंगी। चाहे आप घर में हो या बाहर,चाहे मौसम ठंडा हो या गर्म।”
वास्तव में कई अध्ययनों से यह पता चला है कि नियमित रूप से सनस्क्रीन का उपयोग करने से आप झुर्रियां, लोच में कमी, उम्रदराज दिखने जैसी समस्या से निदान पा सकती हैं। तो लेडीज़, अपने पसंदीदा सनब्लॉक को पहन कर निकल और हमेशा जवां दिखें।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंयह तो आप सभी जानते होगे कि शरीर को जीवंत बनाने के लिए नींद कितनी महत्वपूर्ण है,परन्तु नींद उतनी ही महत्वपूर्ण आपकी त्वचा के लिए भी है। जब आप अपनी नींद में कटौती करती हैं तो यह तनाव में वृद्धि, चेहरे पे पीला रंग, मुहांसे और त्वचा को डिहाइड्रेट कर देती है। यह सब एक साथ होने के कारण आप साधारण उम्र से अधिक दिखने लगती हैं।
अब आप किसका इंतज़ार कर रही है? इन स्किन केयर गलतियों से बचिए और अपनी त्वचा को बेहतरीन और यंग बनाइए।