अगर आप भी हेयर कलर करती हैं, तो ये 5 हेयर मास्क हैं आपके लिए, जानिए इनके फायदे

बालों की सही देखभाल न कर पाने से हेयर कलर धीरे धीरे फेड होने लगता है। इसके अलावा बालों में रूखापन भी बढ़ जाता है। ऐसे में बालों को उचित ट्रीटमेंट देने के लिए होममेड हेयर मास्क बेहद कारगर साबित होते हैं
Homemade hair mask ke fayde
बालों को बदरंग होने से बचाने और उसमें एक्स्ट्रा शाइन को जोड़ने के लिए एवाकाडो बेहद कारगर है।अलसी का बीज। चित्र:शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 23 Aug 2024, 04:35 pm IST
  • 141

बालों की खूबसूरती को निखारने और एक नया लुक पाने के लिए अक्सर लोग हेयर कलर अप्लाई करते हैं। इससे बालों के प्राकृतिक रंग को हटाकर एक नया रंग जोड़ा जाता है। अक्सर लोग सफेद बालों से बचने के लिए हेयर कलर (hair colour) की मदद लेते हैं। मगर बालों की सही देखभाल न कर पाने से हेयर कलर धीरे धीरे फेड होने लगता है। इसके अलावा बालों में रूखापन भी बढ़ जाता है। ऐसे में बालों को उचित ट्रीटमेंट देने के लिए होममेड हेयर मास्क (Homemade hair mask) बेहद कारगर साबित होते हैं। जानते हैं कलर्ड हेयर्स की मज़बूती और चमक को बरकरार रखने के लिए कौन से होमेमेड हेयर मास्क हैं कारगर (Hair mask for coloured hair) ।

हेयर कलर कैसे होने लगता है फेड

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ कॉस्मेटिक साइंस की रिपोर्ट के अनुसार रोज़ाना बालों को शैम्पू से धोने से हेयर कलर (tips to protect hair colour) फीका पड़ने लगता है। दरअसल, हेयर क्यूटिकल्स को ओपन करके बालों में कलरिंग की जाती है। मगर सही शैम्पू का इस्तेमाल न करना और फ्रीक्वेंटली हेयर वॉश से बालों का रंग हल्का पड़ने लगता है। ऐसे में बालों का ख्याल रखना आवश्यक है।

जानें कैसे रखें कर्ल्ड बालों का ख्याल

इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी बताती हैं कि बालों को कलर करने के 48 घंटों तक हेयरवॉश से बचें। इससे हेयर पिगमेंट को शाफ्ट तक पहुंचने में मदद मिलती है, जिससे कलर लंबे वक्त तक बना रहता है। इसके अलावा कलर्ड बालों को धोने (tips for hair wash) के लिए सामान्य शैम्पू की जगह ऐसे शैम्पू का प्रयोग करें, जो पूरी तरह से सल्फेट फ्री हो। इससे बालों के आसपास एक प्रोटेक्टिव लेयर बनने लगती है, जिससे हेयर कलर ज्यों का त्यों बना रहता है। इसके अलावा घर पर तैयार हेयर मास्क से कलर्ड बालों (hair mask for coloured hair) को पोषण की भी प्राप्ति होती है।

coloured hair ka kaise rakhein khayal
बालों को कलर करने के 48 घंटों तक हेयरवॉश से बचें। इससे हेयर पिगमेंट को शाफ्ट तक पहुंचने में मदद मिलती है चित्र : शटरस्टॉक

इन हेयर मास्क की मदद से रखें कलर्ड बालों का ख्याल (hair mask for colored hair)

1. एवोकाडो और बादाम के तेल से बनाएं हेयर मास्क

बालों को बदरंग होने से बचाने और उसमें एक्स्ट्रा शाइन को जोड़ने के लिए एवाकाडो बेहद कारगर है। इसमें मौजूद बायोटिन, मिनरल, विटामिन और हेल्दी फैट्स हेयर फॉलिकल्स को मज़बूत बनाते हैं। वहीं बादाम के तेल में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंटस की मात्रा फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करता है।

इसे लगाने के लिए 2 चम्मच एवोकाडो में आधा चम्मच बादाम का तेल डालकर एक पेस्ट बना लें। अब उसे बालों के बीचों बीच अप्लाई करें। इससे बालों को मॉइश्चर की प्राप्ति होती है और बालों का रंग बना रहता है। 15 मिनट तक बालों में लगाने के बाद हेयरवॉश कर लें।

2. शहद में अंडा मिलाएं

बालों की स्मूदनेस को बनाए रखने के लिए अंडे को बालों पर अप्लाई करना आवश्यक है। अंडे में प्रोटीन की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे फॉलिकल्स की मज़बूती बढ़ती है। इसके अलावा शाफ्ट में कलर को रिस्टोर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा शहद में मौजूद अमीनो एसिड बालों को पॉल्यूटेंटस के प्रभाव से बचाते हैं। एक अंडे को ब्लैंड करने के बाद उसमें 2 चम्मच शहद के मिलाकर बालों में लगाएं। स्कैल्प पर 15 मिनट तक लगाने के बाद हेयरवॉश कर लें।

Egg hair mask kaise banyein
बालों की स्मूदनेस को बनाए रखने के लिए अंडे को बालों पर अप्लाई करना आवश्यक है।

3. केला और मलाई

विटामिन और मिनरल से भरपूर मलाई बालों को नेचुरल मॉइश्चर प्रदान करती है। वहीं केले में मौजूद पोटेशियम और कैल्शियम की मात्रा हेयरग्रोथ को स्टीम्यूलेट करने (tips to stimulate hair growth) में मदद करती है। इससे फ्रिजी बालों की समस्या को भी सुलझाया जा सकता है। 2 से 3 चम्मच मलाई लेकर उसमें आवश्यकतानुसार केले को डालकर मैश कर लें। अब इस पेस्ट को बालों पर जड़ों से लेकर एंडस तक अप्लाई करें। इससे बालों का कलर मेंटेन रहता है।

4. नारियल का दूध और करी पत्ते का पेस्ट

नारियल के दूध में फैटी एसिड और मिनरल्स की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे बालों को भरपूर मात्रा में पोषण प्राप्त होता है। वहीं इसमें करी पत्ता मिलाने से बालों को बीटा कैरोअभ्न की प्राप्ति होती है। इससे बालों का ग्रोथ इंप्रूव होती है और हेयरफॉल से राहत मिल जाती है। नारियल के दूध में करी पत्ता मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और उसे बालों की जड़ों पर अप्लाई करें। 30 मिनट बाद बालों को धोएं।

Coconut milk se hair wash krne ke fayde aur steps
नारियल के दूध में फैटी एसिड और मिनरल्स की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे बालों को भरपूर मात्रा में पोषण प्राप्त होता है। । चित्र : शटरस्टॉक

5. कैस्टर ऑयल और एलोवेरा जेल

कैस्टर ऑयल यानि अरंडी के तेल में एंटी.माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। इससे स्कैल्प की सेहत को फायदा मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है। इसमें एलोवेरा जेल को मिलाने से हेयर ग्रोथ स्टीम्यूलेट होती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख