गर्मियों का मौसम अभी गया नहीं है और मॉनसून ने दस्तक दे दी है। जिसकी वजह से वातावरण में गर्मी और ह्यूमिडिटी दोनों बहुत बढ़ गयी हैं। उच्च तापमान और ह्यूमिडिटी के स्तर के साथ, हमारे बाल तैलीय और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में यदि आपके बाल घुंघराले हैं, तो इनकी केयर करना और भी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि घुंघराले बाल उलझते जल्दी हैं, इनमें ज़्यादा पसीना आता है और बेजान होकर जल्दी टूटने लगते हैं।
इतना ही नहीं, इन सबकी वजह से हेयर हेल्थ पर असर पड़ता है और बाल झड़ने लगते हैं। तो इसके लिए उचित देखभाल और संतुलित आहार से बालों के पतले होने को नियंत्रित किया जा सकता है। मगर क्या हो, यदि आप बालों की सही से केयर न कर पाएं और गलतियां (Hair care mistakes) करती रहें।
बिना सही प्रोटेक्शन के धूप, प्रदूषण, बारिश के पानी और धूल के अत्यधिक संपर्क में आने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। जितना हो सके बालों को बाहर जाने पहले ढक लें। यदि बाहर आंधी या बारिश आ रही हो, तो गंदे बालों को उसी दिन धोएं।
शैंपू करते समय, अपने बालों को पौष्टिक और हाइड्रेटिंग कंडीशनर से कंडीशन करें। इसके अलावा, कंडीशनर को धोने के लिए ठंडे पानी का उपयोग करें। यह छिद्रों को बंद करने में मदद कर सकता है और लंबे समय तक स्कैल्प को साफ रखता है।
अपने बालों को नियमित रूप से ट्रिम करने और काटने से न केवल अच्छा आकार और स्टाइल मिलता है बल्कि स्पिलट एंड्स भी खत्म हो जाते हैं। यह बालों के विकास को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकता है।
ह्यूमिडिटी का स्तर बालों को उलझा सकता है, और इससे बाल झड़ सकते हैं। इसलिए बालों को उलझने से बचाने के लिए उन पर सीरम लगाना न भूलें।
इस मौसम में बालों को खोलकर रखना आपकी बहुत बड़ी भूल हो सकती है। इतना ही नहीं, इसकी वजह से बाल जल्दी गंदे हो सकते हैं और बेजान होकर टूट सकते हैं। बालों को बांधने से ये कम डैमेज होंगे।
सूखने के बाद सबसे पहला काम ये करें कि अपने बालों को किसी रबड़ बैंड से बांध लें। आप स्कार्फ से भी बालों को बांध सकती हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल बालों को ढकने के लिए भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : International Yoga Day : योगाभ्यास से पहले जान लें योग के बारे में कुछ जरूरी बातें
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें