scorecardresearch

Face Serum : त्वचा पर नेचुरल ग्लो के लिए आजमाएं इन श्रेष्ठ 5 फेस सीरम में से कोई भी

त्वचा संबंधी समस्याओं के अनुरूप अपना फेस सीरम चुनें, विशेष रूप से इनमें मौजूद एक्टिव कंपाउंड का ध्यान रखना जरूरी है। यदि आप अपने त्वचा के अनुरूप फेस सीरम चुनने में कंफ्यूज हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं।
Updated On: 21 Feb 2025, 09:14 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
serum ke fayde
सीरम की स्थिरता काफी हल्की होती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

क्या आपकी त्वचा दिन प्रति दिन डल और बेजान होती जा रही है? या आपकी त्वचा पर बार-बार एक्ने ब्रेकआउट हो रहे हैं? त्वचा संबंधी इन सभी समस्याओं से निपटने में फेस सीरम आपकी मदद कर सकते हैं। फेस सीरम (best face serum) में कई एक्टिव कंपाउंड मौजूद होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेशन एवं आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हुए, इन्हें ट्रीट करने में मदद करते हैं। त्वचा संबंधी समस्याओं के अनुरूप अपना फेस सीरम (best face serum) चुनें, विशेष रूप से इनमें मौजूद एक्टिव कंपाउंड का ध्यान रखना जरूरी है। यदि आप अपने त्वचा के अनुरूप फेस सीरम चुनने में कंफ्यूज हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां 5 फेस सीरम (best face serum) के बारे में बात की गई है, जिनमें से आप अपनी त्वचा संबंधी समस्याओं एवं स्किन टाइप के अनुसार बेस्ट विकल्प चुन सकती हैं।

5 बेस्ट फेस सीरम : 5 best face serum

1. दी डर्मा को 10% नियासिनामाइड फेस सिरम

10% नियासिनामाइड और 2% जिंक (zinc) की गुणवत्ता के साथ ये सीरम त्वचा पर कई सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। ये एंटी इन्फ्लेमेटरी हैं, त्वचा पर एक्ने के कारण होने वाले सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह मुंहासों के पुराने दाग-धब्बों को भी हल्का कर देता है, और त्वचा के टेक्सचर एवं रंगत में सुधार करता है। इसके साथ ही ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल कर एक्ने ट्रिगर्स को रोकता है। अगर आप भी चेहरे पर नजर आने वाले पुराने स्पॉट से परेशान हैं, तो ये सीरम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

दी डर्मा को 10% नियासिनामाइड फेस सिरम का विवरण

10% नियासिनामाइड
2% जिंक
अनसेंटेड
दाग-धब्बे कम करने की गुणवत्ता
ऑयल कंट्रोल
सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयोग
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध

क्यों खरीदें

मुंहासों के पुराने दाग-धब्बों की रंगत को हल्का करने में मदद करता है।
ऑयल कंट्रोल कर पोर्स को बंद होने से रोकता है, जिससे मुंहासे ट्रिगर नहीं होते।
10% नियासिनामाइड और 2% जिंक त्वचा को पोषण प्रदान कर, रंगत एवं टेक्सचर में सुधार करते हैं।

क्यों नहीं खरीदें

स्किन को ड्राई कर सकता है, इसलिए इसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर अप्लाई करें।

दी डर्मा को 10% नियासिनामाइड फेस सिरम को लेकर क्या कहते हैं उपभोक्ता

91% कस्टमर ने इसे एक्ने मार्क्स को हल्का करने के लिए एक बेहद प्रभावी सीरम बताया है। यह सीरम उन लोगों के लिए अधिक प्रभावी है, जिनकी त्वचा पर एक्ने के कारण बहुत सारे दाग धब्बे हों। यह लाइटवेट है, और आपकी त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित हो जाता है, साथ ही त्वचा पर किसी तरह की चिकनाई नहीं छोड़ता।

2. फॉक्सटेल 3% ट्रैनेक्सैमिक एसिड फेस सीरम

3% ट्रैनेक्सैमिक एसिड, पेप्टाइड और नियासिनामाइड (niacinamide) जैसे एक्टिव कंपाउंड के साथ ये सीरम हाइपरपिगमेंटेशन और पुराने दाग-धब्बों की रंगत को हल्का करते हुए त्वचा को एक समान टोन प्रदान करते हैं। ये सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। अगर आपकी त्वचा दाग-धब्बे और हाइपरपिगमेंटेशन की वजह से डल होती जा रही है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। ये चार हफ्तों में डार्क स्पॉट्स को कम करने की क्षमता रखता है। साथ ही त्वचा को ब्राइट करता है, जिससे कि स्किन में रेडिएंट ग्लो जुड़ जाता है। आप इसे रात और दिन दोनों समय अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं।

फॉक्सटेल 3% ट्रैनेक्सैमिक एसिड फेस सीरम का विवरण

3% ट्रैनेक्सैमिक एसिड
वीगन
पेप्टाइड
नियासिनामाइड
सल्फेट फ्री
पैराबेन फ्री
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त
सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त
फ्री डिलीवरी को सुविधा उपलब्ध

क्यों खरीदें

हाइपरपिगमेंटेशन और पुराने दाग-धब्बों की रंगत को हल्का करती है।
स्किन टोन समान रखते हुए त्वचा में नेचुरल ग्लो जोड़ते हैं।
पेप्टाइड और नियासिनामाइड की गुणवत्ता त्वचा को प्रोटेक्ट करती हैं।

क्यों नहीं खरीदें

कुछ लोगों ने बर्निंग सेंसेशन की शिकायत की है। हालांकि, यह त्वचा प्रकार और अप्लाई करने के तरीके पर निर्भर करता है।

फॉक्सटेल 3% ट्रैनेक्सैमिक एसिड फेस सीरम को लेकर क्या कहते हैं उपभोक्ता

उपभोक्ताओं की माने तो यह सीरम डार्क स्पॉट्स और हाइपरपिगमेंटेशन की रंगत को समय के साथ हल्का कर देता है। नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाने पर 10 दिनों में आपको रिजल्ट नजर आना शुरू हो जाता है। ये समग्र त्वचा को टोन करता है, और त्वचा की रंगत को निखारता है। इसका स्मूद टेक्सचर त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाता है।

3. प्लम 1% रेटिनॉल एंटी एजिंग सिरम

1% रेटिनॉल (retinol) युक्त ये सीरम उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद है, जो अभी सीरम लगाने की शुरुआत कर रहे हैं। ये त्वचा में अंदर तक अवशोषित होकर त्वचा को कई एंटी एजिंग प्रभाव प्रदान करता है। त्वचा के सेल्स टर्नओवर को बढ़ा देता है और फाइनलाइन, रिंकल्स को कम करता है। यह त्वचा में कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हुए स्किन को अंदर से ग्लो प्रदान करता है। ये त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित हो जाता है, इस प्रकार आपको अधिक लाभ प्राप्त होता है। यदि आप 30 की उम्र पार करने वाली हैं, और एजिंग प्रक्रिया को धीमा करना चाहती हैं, तो ये सीरम इसमें आपकी मदद कर सकता है।

प्लम 1% रेटिनॉल एंटी एजिंग सिरम का विवरण

रेटिनॉल
बूस्ट कोलेजन प्रोडक्शन
एंटी एजिंग
अनसेंटेड
वीगन
लाइटवेट
बेहतर अवशोषण
शुरुआत करने के लिए अच्छा है
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त
सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त
फ्री डिलीवरी को सुविधा उपलब्ध

क्यों खरीदें

एंटी एजिंग प्रभाव के साथ रिंकल्स और फाइन लाइंस को कम कर देता है।
कोलेजन प्रोडक्शन को बूस्ट कर, स्किन में नेचुरल ग्लो बरकरार रखता है।
लाइटवेट है और त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है।

क्यों नहीं खरीदें

कुछ लोगों ने पैकेजिंग को लेकर शिकायत की है।

प्लम 1% रेटिनॉल एंटी एजिंग सिरम को लेकर क्या कहते हैं उपभोक्ता

प्लम 1% रेटिनॉल एंटी एजिंग सिरम (anti aging serum) को उपभोक्ताओं द्वारा प्रभावी बताया गया है। विशेष रूप से ये सेंसेटिव स्किन के लिए सुरक्षित बताया जा रहा है। यह त्वचा को मुलायम बनता है, और इसका परिणाम बेहद जल्दी नजर आना शुरू हो जाता है। इसमें मौजूद रेटिनोल को अप्रिशिएट किया गया है, क्योंकि यह बेहद प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। हालांकि, इसके वैल्यू फॉर मनी को लेकर लोगों ने अलग-अलग ओपिनियन दिए हैं।

4. दी डर्मा को 10% विटामिन सी सीरम

दी डर्मा को 10% विटामिन सी (vitamin c) सीरम डार्क स्पॉट्स (dark spot) और पिगमेंटेशन (pigmentation) को कम करते हुए, मेलानिन प्रोडक्शन को ब्लॉक कर देता है। इस प्रकार ये त्वचा को समान स्किन टोन प्रदान करता है, और स्किन कॉम्प्लेक्शन में भी सुधार करता है। विटामिन सी प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं, जिससे त्वचा में नेचुरल ग्लो बरकरार रहता है। वहीं नियासिनामाइड और फ्रुलिक एसिड त्वचा में बाउंस ऐड करते हैं, और त्वचा तरोताजा नजर आती है। ग्लोइंग स्पॉटल्स स्किन के लिए ये सीरम एक हेल्दी विकल्प हो सकता है।

दी डर्मा को 10% विटामिन सी सीरम का विवरण

10% विटामिन सी
5% नियासिनामाइड और ह्वालूरॉनिक एसिड
कोलेजन बूस्टिंग
एंटीऑक्सीडेंट
फ्रेगरेंस फ्री
डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त
सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त
फ्री डिलीवरी को सुविधा उपलब्ध

क्यों खरीदें

डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम करता है।
नियासिनामाइड और फ्रुलिक एसिड त्वचा में बाउंस ऐड करते हैं, और नेचुरल ग्लो प्रदान करते हैं।
विटामिन सी कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है।

क्यों नहीं खरीदें

स्किन सेंसिटिविटी और इरीटेशन का कारण बन सकता है।

दी डर्मा को 10% विटामिन सी सीरम को लेकर क्या कहते हैं उपभोक्ता

ये प्रोडक्ट पूरी तरह से सेटिस्फाइंग है और इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा को नेचुरल ग्लो प्रदान करते हैं। हालांकि, विटामिन सी त्वचा को इरिटेट कर सकती है इसलिए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका मालूम होना चाहिए। बहुत से लोगों ने एक्ने संबंधी समस्याओं के साथ ही स्किन इरिटेशन, रेडनेस की शिकायत की है। कुछ लोगों ने इसके इस्तेमाल के बाद स्किन सेंसिटिविटी भी महसूस किया है।

5. मिनिमिलिस्ट ऑयल कंट्रोल & एंटी एक्ने सीरम

मिनिमिलिस्ट ऑयल कंट्रोल & एंटी एक्ने सीरम को ऑयली, कांबिनेशन और एक्ने प्रॉन स्किन के लिए बनाया गया है। इसमें विटामिन B3 की गुणवत्ता मौजूद होती है, जो एक्ने मार्क्स और डार्क स्पॉट्स को दो हफ्तों में ही हल्का करने में मदद करते हैं। वहीं यह स्किन टोन को एक समान रहने में मदद करती है। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो पोर्स के टेक्सचर को कम करते हुए त्वचा को एक स्मूद लुक देती है। जिंक की एंटी माइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी एक्ने ब्रेकआउट को रोकती हैं। वहीं एंटीऑक्सीडेंट त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर तैयार कर देती हैं, और बाहरी प्रदूषण से त्वचा को प्रोटेक्ट करती है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा में नेचुरल ग्लो बरकरार रहता है।

मिनिमिलिस्ट ऑयल कंट्रोल & एंटी एक्ने सीरम का विवरण

10% नियासिनामाइड
जिंक
एंटी एक्ने
अनसेंटेड
नों कमीडोजेनिक
ह्वालूरॉनिक एसिड
AM & PM
ऑयली, कांबिनेशन और एक्ने प्रॉन स्किन के लिए उपयुक्त
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त
फ्री डिलीवरी को सुविधा उपलब्ध

क्यों खरीदें

पोर्स के टेक्सचर में सुधार कर त्वचा को स्मूद लुक देती है।
डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन की रंगत को हल्का करने में मदद करे।
ऑयल कंट्रोल कर ब्रेकआउट को रोकती है।

क्यों नहीं खरीदें

कुछ लोगों ने इस्तेमाल कर बाद खुजली की शिकायत की है।

मिनिमिलिस्ट ऑयल कंट्रोल & एंटी एक्ने सीरम को लेकर क्या कहते हैं उपभोक्ता

उपभोक्ताओं के अनुसार यह सीरम स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करता है, और पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करता है। इसके अलावा इसे एक्ने प्रॉन और ऑयली स्किन के लिए प्रभावी बताया जा रहा है। इसके लाइटवेट टेक्सचर को अप्रिशिएट किया गया है। कुछ लोगों के अनुसार इसके नियमित इस्तेमाल के बाद त्वचा में प्राकृतिक ग्लो देखने को मिला है। आपकी स्किन ऑयली है, तो इसे जरूर ट्राई करें।

जानिए फेस सीरम के फायदे (benefits of face serum)

1. हाइड्रेशन प्रदान करे

फेस सीरम त्वचा के लिए हाइड्रेशन का एक बेहतरीन स्रोत है। ज़्यादातर सीरम में हयालूरोनिक एसिड सीरम जैसे ह्यूमेक्टेंट्स होते हैं, जो त्वचा की ओर पानी के अणुओं को आकर्षित करते हैं, जिससे त्वचा लंबे समय तक कोमल और हाइड्रेटेड रहती है। ये आमतौर पर सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त विभिन्न उत्पादों में पाया जाता है। अतिरिक्त हाइड्रेशन फाइन लाइंस और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करने में मदद करता है, जिससे त्वचा अधिक युवा और चमकदार दिखाई देती है।

2. एजिंग को रोकता है

सीरम में एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है, जो मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं। ज्यादातर फेस सीरम में में विटामिन सी, ई और फ़ेरुलिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट शामिल होते हैं, जो त्वचा को युवी किरणों, प्रदूषण और ब्ल्यू लाइट जैसे पर्यावरणीय तनावों से बचाने में मदद करते हैं। वहीं कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करते हैं, जो स्किन इलास्टिसिटी और टेक्सचर को बनाए रखने के लिए आवश्यक होते हैं।

3. त्वचा में शाइन जोड़ता है

फेस सीरम में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को चमक प्रदान करते हैं, काले धब्बों की उपस्थिति को कम करते हुए त्वचा की रंगत को एक समान करने में मदद करते हैं। विटामिन सी, नियासिनमाइड और अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड जैसे तत्वों से युक्त फेस सीरम, त्वचा को एक्सफोलिएट करने, सेल टर्नओवर को बढ़ावा देने और त्वचा में ग्लो जोड़ने में मदद कर सकते हैं। ये तत्व त्वचा की टोन को धीरे-धीरे एक समान करके इसे ग्लो प्रदान करते हैं।

4. त्वचा की सूजन कम करता है

फेस सीरम त्वचा की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है, जो एक्ने, रोसैसिया और एक्जिमा जैसी कई त्वचा संबंधी समस्याओं का एक सामान्य कारण है। कैमोमाइल, एलोवेरा और ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट जैसी सामग्री में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को शांत करते हैं। वहीं ये रेडनेस और जलन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

5. स्किन टेक्सचर में सुधार करता है

फेस सीरम का नियमित उपयोग त्वचा की समग्र बनावट को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। रेटिनॉल, ग्लाइकोलिक एसिड और पेप्टाइड्स जैसी सामग्री स्किन सेल्स टर्नओवर को बढ़ा देती हैं, जिससे स्किन टेक्सचर स्मूद और एक सामान्य नजर आता है। ये फेस सीरम लाभ फाइन लाइन और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करने में भी मदद कर सकते हैं, जिससे त्वचा यंग और ग्लोइंग दिखाई देती है।

सही फेस सीरम कैसे चुनें?

फेस सीरम चुनते समय उसमें मौजूद सामग्री को देखें, की क्या ये आपकी त्वचा समस्याओं के लिए उपयुक्त है या नहीं। इसके अलावा यह समझना भी जरूरी है कि आपकी त्वचा प्रकार क्या है, और सीरम आपकी त्वचा के अनुकूल है या नहीं।

  • विटामिन सी: एक शाइनी कंपाउंड है, जो आपकी त्वचा को UV डैमेज से प्रोटेक्ट करता है।
  • हयालूरोनिक एसिड: एक हाइड्रेटिंग कंपाउंड है, जो त्वचा को मुलायम, चिकना और कोमल बनाता है।
  • नियासिनमाइड: एक्ने के निशान और दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा को पर्यावरणीय क्षति से बचाने में मदद करता है।
  • रेटिनॉल: उम्र बढ़ने के संकेतों को लक्षित करता है, उन्हें धीमा कर देता है।
  • पेप्टाइड्स: त्वचा को फिर से जीवंत करने में मदद कर सकता है।

संबंधित प्रश्न

क्या सीरम को रोज़ाना चेहरे पर अप्लाई किया जा सकता है?

जी हां, ज़्यादातर फेस सीरम को आपकी स्किनकेयर रूटीन के हिस्से के रूप में हर रोज़ इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हें एक्टिव कंपाउंड के साथ विशिष्ट त्वचा संबंधी समस्याओं को लक्षित करते हुए उनपर काम करने के लिए बनाया जाता है। हालांकि, अपनी त्वचा के प्रकार के लिए उपयुक्त सीरम चुनना महत्वपूर्ण है, और हमेशा उपयोग के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

किस समय लगाएं फेस सीरम?

फेस सीरम को दिन में और रात में दोनों समय इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं कुछ सीरम को दिन के लिए तो कुछ को केवल रात के अनुसार डिजाइन किया जाता है। आप अपने सीरम पर दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं।

फेस सीरम का उपयोग कैसे करें?

आपको अपनी त्वचा को साफ़ करने और टोन करने के बाद, लेकिन मॉइस्चराइज़र लगाने से पहले फेस सीरम लगाना चाहिए। सीरम आमतौर पर हल्के होते हैं और मॉइस्चराइज़र जैसे भारी उत्पादों की तुलना में त्वचा में अधिक गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं।

विटामिन सी या नियासिनमाइड में से कौन है अधिक बेहतर?

नियासिनमाइड और विटामिन सी दोनों प्रभावी स्किनकेयर तत्व हैं, जो त्वचा को ग्लो प्रदान करते हुए, हाइपरपिग्मेंटेशन को कम कर सकते हैं। नियासिनमाइड सेंसेटिव स्किन वालों की त्वचा पर कोमल और बेहतर तरीके से ब्लेंड कर जाता है, जबकि विटामिन सी झुर्रियों से लड़ने के लिए अधिक प्रभावी हो सकता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख