scorecardresearch facebook

यहां हैं ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन, जो बिना चिपचिपाहट स्किन को करेंगी यूवी रेज़ से प्रोटेक्ट

सनस्क्रीन ऑयली, शुष्क और मुँहासों वाली त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसका अल्ट्रा लाइटवेट टेक्सचर सीबम सिक्रीशन का नियंत्रित करके स्किन को मुलायम और ऑयल रहित बनाता है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो सनस्क्रीन के इन विकल्पों को जान लें।
Sunscreen ke fayde
सनस्क्रीन ऑयली, शुष्क और मुँहासों वाली त्वचा के लिए फायदेमंद है। चित्र - अडोबीस्टॉक
Published On: 10 Feb 2025, 02:00 pm IST

सनस्क्रीन किसी भी स्किनकेयर रूटीन का एक ज़रूरी हिस्सा है, फिर चाहे आपका स्किन टाइप कुछ भी हो। अधिकतर लोग सीबम सिक्रीशन बढ़ने से ऑयली स्किन का सामना करते हैं, ऐसे में सही सनस्क्रीन को चुनना वाकई कठिन कार्य है। दरअसल, ऑयली स्किन को यूवी रेज़ से बचने और तेल नियंत्रण के बीच एक नाजुक संतुलन की आवश्यकता होती है। तैलीय त्वचा के चलते स्किन पर ऑयल और क्लॉग्ड पोर्स की समस्या बनी रहती हैं। बाजार में उपलब्ध सनस्क्रीन यूवी रेज़ प्रोटेक्शन के अलावा तेल मुक्त फ़ॉर्मूलेशन प्रदान करती हैं। जानते हैं ऑयली स्किन के लिए सनस्क्रीन के कुछ विकल्प (Best sunscreen for oily skin)।

1. डर्मा कंपनी 1% हायलूरोनिक सनस्क्रीन एक्वा जेल एसपीएफ 50 पीए़़++++|अल्ट्रा लाइटवेट| ब्रॉड स्पेक्ट्रम

ये सनस्क्रीन ऑयली, शुष्क और मुँहासों वाली त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसका अल्ट्रा लाइटवेट टेक्सचर सीबम सिक्रीशन का नियंत्रित करके स्किन को मुलायम और ऑयल रहित बनाता है। ब्रॉड स्पेक्ट्रम सुरक्षा प्रदान करने वाली सनस्क्रीन ग्रीसी और ऑयली स्किन से राहत दिलाती है। साथ ही त्वचा के टैक्सचर में सुधार आने लगता है। इससे त्वचा पर बढ़ने वाली एक्ने की समस्या भी हल होने लगती है।

डर्मा कंपनी 1ः हायलूरोनिक सनस्क्रीन एक्वा जेल एसपीएफ 50++++ का विवरण

अल्ट्रा लाइटवेट
ब्रॉड स्पेक्ट्रम सुरक्षा प्रदान करना
ग्रीसी स्किन से मुक्ति
विटामिन ई और हायलूरोनिक एसिड से भरपूर
पूरी तरह से अनसेंटिड है
वजन 80 ग्राम है
फ्री रेडिकल्स से करे बचाव

क्यों खरीदना चाहिए

स्किन की इलास्टीसिटी मेंटेन रहती है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाली नीली रोशनी से स्किन को बचाती है
हायलूरोनिक एसिड और विटामिन ई से भरपूर है
यूवी ए किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है
महिलाओं और पुरूषों दोनों की स्किन के लिए फायदेमंद है
लाइटवेट है और स्किन में आसानी से अवशोषित हो जाती है।

क्यों न खरीदें

एसपीएफ 50 है, वे लोग जिन्हें कम एसपीएफ सनस्क्रीन की आवश्यकता है, वे अन्य विकल्प खोज सकते हैं।

डर्मा कंपनी 1% हायलूरोनिक सनस्क्रीन एक्वा जेल एसपीएफ 50 पीए़़++++ के बारे में क्या कहते हैं उपभोक्ता

स्किन में स्मूदली ब्लैंड होती है और त्वचा को मुलायम और हेल्दी बनाए रखती है। इस सनस्क्रीन से वाइट कास्ट की समस्या नहीं रहती है। ये पूरी तरह से नॉन स्टिकी है और पॉकिट फ्रेंडली भी है। इस एक्वा जेल से स्किन पर बढ़ने वाले फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

2 ला शील्ड एसपीएफ 40 पीए़़+++| मिनरल सनस्क्रीन जेल सुपीरियर| मैट फ़िनिश | ऑयल फ्री

ये सनस्क्रीन जेल फॉर्म में है, जो पूरी तरह से ऑयली स्किन के लिए तैयार की गई है। ये लाईटवेट है, जिससे त्वचा की स्मूदनेस बनी रहती है। ये सनस्क्रीन विशेषतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनकी स्किन एक्ने प्रोन, ऑयली और सेंसिटिव है।

ला शील्ड एसपीएफ 40 पीए़़+++ का विवरण

जेल बेस्ड सनस्क्रीन
वजन 50 ग्राम है
यूवीए और यूवीबी रेज़ से बचाने में मदद करता है
पूरी तरह से पेराबीन और सल्फेट फ्री है
खुशबू से रहित है
सन प्रोटेक्शन के साथ मैट लुक प्रदान करती है

क्यों खरीदना चाहिए

सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से होने वाले रैशेज से बचाने में मदद करती है और सीबम सिक्रीशन को नियंत्रित किया जा सकता है। इससे स्किन को मॉइश्चराइज़ रखने में मदद मिलती है। साथ ही मिनरल्स से भरपूर होने के चलते क्लॉग्ड पोर्स की समस्या हल हो जाती है। इसमें जिंक ऑक्साइड की मात्रा पाई जाती है, जिससे त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त रखा जा सकता है।

क्यों न खरीदें

ये पूरी तरह से अनसेंटिड है और इसका एसपीएफ 40 है। वे लोग जिनकी त्वचा शुष्क है, उन्हें इसे लगाने से बचना चाहिए।

ला शील्ड एसपीएफ 40 पीए़़+++| मिनरल सनस्क्रीन जेल सुपीरियर के बारे में क्या कहते हैं उपभोक्ता

ये ऑयल फ्री सनस्क्रीन जेल नॉन ग्रीसी फॉर्मयूलेशन से तैयार की गई है। इससे त्वचा मुलायम और नमी युक्त रहती है। ऑयली स्किन की समस्या हल हो जाती है और त्वचा स्किन इरिटेशन और इचिंग से भी बची रहती है। हार्मफुल केमिकल न होने से त्वचा का निखार बना रहता है। सीबम को भी नियंत्रित किया जा सकता है।

3. फिक्सडर्मा शैडो सनस्क्रीन एसपीएफ 30+ पीए+++ जेल| ऑयली स्किन| ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन

ऑयली स्किन के लिए तैयार की गई फिक्सडर्मा शैडो सनस्क्रीन एसपीएफ 30+ पीए+++ से तैयार की गई है। यूवीए और यूवीबी सुरक्षा के अलावा स्किन की नमी को रीस्टोर करने में मदद करता है। ये नॉन ग्रीसी क्रीम वॉटर रेज़िस्टेंट है। इसमें ऑक्टिनॉक्सेट, जिंक ऑक्साइड और एवोबेनज़ोन कंपाउंड पाए जाते हैं। इसे लगाने से एजिंग से बचा जा सकता है और स्किन सेल्स को बूस्ट करने में भी मदद मिलती है।

फिक्सडर्मा शैडो सनस्क्रीन एसपीएफ 30+ पीए+++ का विवरण

जेल बेड क्रीम है
वॉटर रज़िस्टेंट है
30 सन प्रोटेक्शन फैक्टर से भरपूर
पॉकिट फ्रेंडली है
वज़न 40 ग्राम है
लाइटवेट है और आसानी से अवशोषित हो जाती है
नॉन कॉमेडोजेनिक है और स्किल को ऑयली होने से बचाती है
फेनिलबेन्ज़िमिडाज़ोल सल्फोनिक एसिड और विटामिन ई की मात्रा पाई जाती है

क्यों खरीदना चाहिए

ये प्रोडक्ट नॉन कॉमेडोजेनिक है, जिससे स्किन स्मूद बनी रहती है। इसे स्वीमिंग और स्वैटिंग के बाद लगाया जाता है। इससे स्किन को मिनरल्स की प्राप्ति होती हैं। इससे त्वचा का लचीलापन बना रहता है। सूर्य के संपर्क में आने के 20 से 30 पहले इसे अवश्य अपलाई कर लें। इसे चेहरे, गर्दन और कानों व हाथों पर अप्लाई किया जाता है। इसमें पाई जाने वाली ऑक्टिनॉक्सेट, जिंक ऑक्साइड और एवोबेनज़ोन की मात्रा त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करती है।

क्यों न खरीदें

वे लोग जिनकी त्वचा संवेदनशील है, उन्हें पहले पैच टेस्ट अवश्य कर लेना चाहिए। इसका एसपीएफ 30 है। वे लोग जो ज्यादा एसपीएफ इस्तेमाल करते है, उन्हें इस्तेमाल से पहले विचार करना होगा।

फिक्सडर्मा शैडो सनस्क्रीन एसपीएफ 30+ पीए+++ जेल के बारे में क्या कहते हैं उपभोक्ता

ये सनस्क्रीन पूरी तरह से किफायती है और ऑयली स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद भी है। इससे त्वचा की इलास्टीसिटी बनी रहती है और ऑयली स्किन की समस्या का समाधान हो जाता है। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाया जाता है जिससे सीबम सिक्रशन कम होता है। इसमें मौजूद फेनिलबेन्ज़िमिडाज़ोल सल्फोनिक एसिड और विटामिन ई यूवी प्रोटेक्शन में मददकरता है।

4. डिकंस्ट्रक्ट फेस जेल सनस्क्रीन एसपीएफ 50+ और पीए़+++| ऑयली स्किन के लिए| ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन

ये सनस्क्रीन खासतौर से ऑयली सिकन वालों के लिए बनाई गई है। इसेक अलावा नॉर्मन स्किन और कॉम्बीनेशन स्किन वाले लेग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जेल बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर कोई सफेद दाग नहीं दिखता है। इसे अप्लाई करने से चेहरे पर कोई चिपचिपाहट नही रहती है। टैनिंग से भी त्वचा की रक्षा करती है।

 डिकंस्ट्रक्ट फेस जेल सनस्क्रीन एसपीएफ 50+ और पीए़+++ विवरण

वाइट कास्ट से बचाए
टैनिंग की समस्या होगी हल
ऑयली के अलावा सामान्य स्किन के लिए भी फायदेमंद
55 सन प्रोटेक्शन फेक्टर से भरपूर
सल्फेट फ्री और पेराबीन फ्री है
लाइट वेट जेल सूवी रेज़ से करें बचाव
पूरी तरह से अल्कोहल फ्री है

क्यों खरीदना चाहिए

इस सनस्क्रीन का लाइटवेट टेक्सचर आसानी से स्किन में एबजॉर्ब होकर बिना व्हाइट कास्ट को छोड़े 8 घंटे तक स्किन को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है। इससे त्वचा को एक्ने और टैनिंग से बचाया जा सकता है। बेन्जोफेनोन.3, ब्यूटाइल मेथॉक्सीडिबेंज़ॉयलमीथेन और एथिलहेक्सिल मेथॉक्सीसिनामेट से तैयार सनस्क्रीन त्वचा को सुरक्षा प्रदान करती है। ये फोटॉन सनस्क्रीन जेल फ्रैग्रेंस फी होने के साथ पैराबेन मुक्त और सल्फेट.मुक्त भी है। इसके अलावा सनस्क्रीन में अल्कोहल की भी मात्रा नहीं पाई जाती है।

क्यों नहीं खरीदना चाहिए

उपभोक्ता के अनुसार ये रेगुलर सनस्क्रीन से बेहतर है, मगर कुछ ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए अधिक फायदेमंद साबित नहीं हुई है।

डिकंस्ट्रक्ट फेस जेल सनस्क्रीन एसपीएफ 50+ और पीए़+++ के बारे में क्या कहते हैं उपभोक्ता

उपभोक्ता के अनुसार ये वॉटर रज़िस्टेंट है। अतिरिक्त ऑयल की समस्या को हल करने के अलावा ये स्किन को मैट फिनिश देती है और त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है। नॉन ग्रीसी हाने के अलावा त्वचा को सूर्य की किरणों से बचाने में मदद करती है। इससे वाईट कास्ट की समस्या हल हो जाती है।

5. एक्वालॉजिका ग्लो डेवी सनस्क्रीन एसपीएफ 50 पीए++++| पपीता और विटामिन सी के साथ| ब्लू लाइट प्रोटेक्शन

तैलीय त्वचा के लिए एक्वालॉजिका ग्लो़ डेवी सनस्क्रीन एसपीएफ 50 पीए बेहद फायदेमंद प्रोडक्ट सुगंध रहित से प्रोडक्ट पुरुष और महिलाएं दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन को फायदा मिलता है और एजिंग से राहत मिल जाती है। इसमें हायलूरोनिक एसिड, विटामिन सी और जिंक ऑक्साइड की मात्रा पाई जाती है। इससे स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है और टैक्सचर में स्मूदनेस बढने लगती है।

एक्वालॉजिका ग्लो डेवी सनस्क्रीन एसपीएफ 50 पीए++++ विवरण

50 सन प्रोटेक्शन फैक्टर से भरपूर
पपीते की खुशबू के साथ
अल्ट्रा.वायलेट सुरक्षा प्रदान करती है
त्वचा को हाइड्रेटिंग रखने में मददगार
पोर्स के उपचार में सहायक
त्वचा के लचीलेपन को रखे बरकरार
वजन 50 ग्राम है
लाइटवेट और नॉन स्टिकी है

एक्वालॉजिका ग्लो़ डेवी सनस्क्रीन एसपीएफ 50 पीए++++ के बारे में क्या कहते हैं उपभोक्ता

त्वचा पर बिना किसी सफ़ेद दाग को छोड़ें ये क्रीम स्किन में जल्दी अवशोषित हो जाती है। इसे तैर करने के लिए वॉटर लॉक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा को नमी युक्त और चमकदार बनाती है। अपने हल्केव पानी आधारित बनावट के साथ से स्किन के लिए असरदार साबित होती है।

क्यों न खरीदें

रिव्यू के अनुसार ये सनस्क्रीन पूरी तरह से लाइटवेट है, मगर रूखी त्वचा के लिए नहीं है। सामाप्य म्वचा के लिए ये फायदेमंद है।

क्यों खरीदना चाहिए

इस सनस्क्रीन से टैनिंग की समस्या हल करने के बाद त्वचा को नेचुरल ग्लो की प्राप्ति होती है। ये हाइड्रेटिंग होने के साथ साथ लाइटवेट और नॉन स्टिकी भी है। इसमें मौजूद हायलूरोनिक एसिड स्किन पर बढ़ने वाले सीबम सिक्रीशन को बढ़ने से रोकता है। खुशबू रहित, रंग रहित और सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है।

ऑयली त्वचा के लिए सनस्क्रीन क्यों फायदेमंद हैं (Why Sunscreens are beneficial for oily skin)

  • वे लोग जिनकी स्किन ऑयली है और अगर वो रोज़ाना सनस्क्रीन लगाते हैं, जो उससे स्किन पर प्रोटेक्टिव बैरीयर तैयार हो जाता है। इससे एजिंग, सनबर्न और यूवी डैमेज को रोकने में मदद मिलती है।
  • तैलीय त्वचा के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए सनस्क्रीन में जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसे तत्व होते हैं। ये तत्व अतिरिक्त तेल उत्पादन को नियंत्रित करने और त्वचा को मैटीफाइंग प्रभाव देने में मदद करते हैं।
  • अधिकतर ऑयली स्किन असमान टोन और हाइपरपिग्मेंटेशन से ग्रस्त होती है। सनस्क्रीन त्वचा के रंग को खराब होने और नए धब्बे बनने से रोकने में मदद कर सकते हैं। इन सनस्क्रीन के नियमित उपयोग से एक समान स्किन टोन और बेहतर टेक्सचर की प्राप्ति होती हैं।
  • सनस्क्रीन त्वचा के नेचुरल बैरियर फंक्शन को प्रिवेंट करने, नमी के नुकसान को रोकने और त्वचा में हाइड्रेशन स्तर का संतुलन बनाए रखने में मदद करती हैं। ये त्वचा को लचीला और स्वस्थ बनाने में मदद करती है। सनस्क्रीन आपकी त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने और कैंसर के जोखिम से बचाने में भी फायदे पहुंचाती हैं।

तैलीय त्वचा के लिए सही सनस्क्रीन कैसे चुनें (How to choose sunscreen for oily skin)

  • ऐसा सनस्क्रीन चुनें जिस पर ऑयल फ्री और नॉन कॉमेडोजेनिक का लेबल हो। इससे स्किन पोर्स बंद होने की समस्या हल होने लगती है। साथ ही मुहांसों से भी राहत मिल जाती है।
  • सनस्क्रीन की बनावट और स्थिरता पर ध्यान दें। एनआईएच के अनुसार तैलीय त्वचा के लिए जेल बेस्ड सनस्क्रीन सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। ये सनस्क्रीन त्वचा पर चिपचिपाहट और चिकनाई महसूस किए बिना ब्रॉड स्पेक्ट्रम प्रोटेक्शन प्रदान करेंगे।
  • ऐसे सनस्क्रीन चुनें जिनमें मैटीफाइंग तत्व हों। ये उत्पाद त्वचा को मैट फ़िनिश प्रदान करते हैं। इससे स्किन का लवीलापन बना रहता है और अतिरिक्त ऑयल को सोखने में फायदेमंद साबित होता है।
  • मिनरल सनस्क्रीन चुनें जिसमें जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड हो, जो त्वचा से यूवी किरणों को परावर्तित करते हैं। इन उत्पादों से रोमछिद्र बंद होने की संभावना कम होती है। ये त्वचा पर आसानी से मिल जाते हैं और कोई सफ़ेद दाग नहीं छोड़ते।
  • ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जो यूवीए और यूवीबी किरणों को त्वचा में गहराई तक जाने से रोक सके। सनस्क्रीन को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करने से पहले पैच टेस्ट करें और खरीदने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें।
  • जल प्रतिरोधी यानि वॉटर रज़िस्टेंट सनस्क्रीन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। इससे तैराकी, पसीना आने या पानी के संपर्क में आने के बाद इसे दोबारा लगाने की आवश्यकता नहीं होती है ।

संबंधित प्रश्न

क्या सनस्क्रीन स्किन के लिए सुरक्षित हैं?

सनस्क्रीन आपकी त्वचा को यूवीए रेज़ से बचाने में प्रभावी ढंग से काम करती है। ये त्वचा कैंसर के विकास के जोखिम को कम करने में मदद करता है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक इन उत्पादों के नियमित उपयोग से सनबर्न, समय से पहले उम्र बढ़ने के लक्षणों को रोकने और काले धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।

क्या एसपीएफ 50 तैलीय त्वचा के लिए अच्छा है?

ऑयली स्किन के लिए सनस्क्रीन ज़रूरी है। वहीं अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन का कहना है कि त्वचा के प्रकार के अनुसार एसपीएफ 30 या उससे ज़्यादा वाला सनस्क्रीन इस्तेमाल करना चाहिए। इसलिए एसपीएफ 50 का इस्तेमाल तैलीय त्वचा के लिए अच्छा है क्योंकि ये सूरज की किरणों को रोकने में मदद करता है।

तैलीय त्वचा के लिए कौन सी सनस्क्रीन सबसे अच्छी है

सनस्क्रीन सभी स्किन टाइप के लिए आवश्यक है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार कोई भी सनस्क्रीन जो एसपीएफ 30 या उससे ज़्यादा देने का वादा करता है, वो एक अच्छा विकल्प है। खासतौर से ऑसली त्वचा के लिए जेल फ़ॉर्मूलेशन और नॉन कॉमेडोजेनिक व ऑयल फ़्री लेबल वाली सनस्क्रीन बेहतर काम करती है। ये यूवी रेज़ से त्वचा की रक्षा करने के अलावा पोर्स बंद होने की समस्या को भी हल करने में मदद करती है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख