scorecardresearch

रूखे और बेजान बालों में जान डाल सकते हैं ये 5 सर्वश्रेष्ठ कंडीशनर

कंडीशनर आपके बालों को पूरी तरह से मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करती है, जिससे वे स्मूद और शाइनी नजर आते हैं। इस प्रकार बालों का उलझना कम हो जाता है, और आपके लिए हेयर स्टाइलिंग करना भी आसान हो जाता है।
Published On: 15 Apr 2025, 10:26 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
conditioners
कंडीशनर की चॉइस को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं. चित्र : अडॉबीस्टॉक

क्या आपके बाल (hair health) भी उलझे रहते हैं? या शैंपू के बाद भी आपके बाल बेजान और रूखे नजर आते हैं? यदि ऐसा है तो जाहिर सी बात है आपके लिए बालों में हेयर स्टाइलिंग करना मुश्किल होता होगा। स्वस्थ एवं सुंदर बालों की चाहत भला किस नहीं होती! अगर आप भी अपने बेजान बालों से परेशान हैं? तो शैंपू के बाद कंडीशनर (hair conditioner) जरूर अप्लाई करें। कंडीशनर आपके बालों को पूरी तरह से मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करती है, जिससे वे स्मूद और शाइनी नजर आते हैं। इस प्रकार बालों का उलझना कम हो जाता है, और आपके लिए हेयर स्टाइलिंग करना भी आसान हो जाता है।

अगर आप अपने कंडीशनर की चॉइस को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं (hair conditioner)। जो असल में आपके बालों पर जादुई साबित हो सकते हैं। तो आइए हमारे साथ अपना चुनिए अपना सुरक्षित विकल्प।

5 बेस्ट हेयर कंडीशनर : 5 best hair conditioner

1. TRESemeee Lamellar Gloss Conditioner

TRESemeee Lamellar Gloss Conditioner एमिनोग्लॉस कंपलेक्स के साथ आपके बालों को सैलून जैसा ग्लासी लुक देता है, इसके इस्तेमाल से आपके बाल बेहद मुलायम और शाइनी नजर आते हैं। यह प्रोडक्ट लगभग 72 घंटों तक आपके बालों में शाइन बरकरार रखता है। 100% तक पैरबीन फ्री है।

TRESemeee Lamellar Gloss Conditioner का विवरण

72 घंटों तक असरदार
100% पैरबीन फ्री
एमिनोग्लॉस इन्फ्यूज्ड
लामेलर ग्लॉसिंग टेक्नोलॉजी

क्यों खरीदें

लामेलर ग्लॉसिंग टेक्नोलॉजी हेयर फाइबर्स को प्रोटेक्ट करते हैं।
एमिनोग्लॉस हर एक बालों को शाइन प्रदान करता है।
72 घंटों तक आपके बालों में शाइन बरकरार रखता है।

TRESemeee Lamellar Gloss Conditioner को लेकर क्या है उपभोक्ताओं की राय

इस प्रोडक्ट को 5 में से 4.9 की रेटिंग मिली है। इसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और इसकी प्रभावशीलता को कमल का बताया गया है। यह असल में बालों को 72 घंटे तक स्मूद और शाइनी बने रहने में मदद करता है और आपके बाल बेहद स्वस्थ नजर आते हैं।

2. Herbal Essences Argan oil of morocco Conditioner

हर्बल एसेंस ब्रांड का यह कंडीशनर आपके बालों को स्मूदर टेक्सचर प्रदान करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है, जो बालों को बाहरी प्रदूषकों और सूरज की हानिकारक किरणों के कारण डैमेज होने से प्रोटेक्ट करती हैं। इसमें पैराबीन और किसी तरह का आर्टिफिशियल कलर इस्तेमाल नहीं किया गया है, जो इसे एक सुरक्षित विकल्प बनाता है। इस प्रोडक्ट में लगभग 90% तक नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है इसलिए आप इसे सुरक्षित रूप से अपने बालों पर अप्लाई कर सकती हैं।

Herbal Essences Argan oil of morocco Conditioner का विवरण

90% नेचुरल इनग्रेडिएंट से बना है
एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता
डैमेज हेयर रिपेयर
पैराबीन फ्री
नो आर्टिफिशियल कलर

क्यों खरीदें

इसमें इस्तेमाल हुए 90% नेचुरल इनग्रेडिएंट इसे सुरक्षित विकल्प बनाते हैं।
डैमेज हेयर को रिपेयर कर बालों को मुलायम एवं शाइनी रहने में मदद करता है।
एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता बाहरी डैमेज से बालों को प्रोटेक्ट करती हैं।

Herbal Essences Argan oil of morocco Conditioner को लेकर उपभोक्ताओं की राय

उपभोक्ताओं की माने तो यह कंडीशनर बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान कर इन्हें मुलायम एवं सिल्की बनाए रखता है। लोगों ने इसके लाइट सेंट को अप्रिशिएट किया है और इसे वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट बताया है। ओवरऑल देखा जाए तो इसे 5 में से 4.3 की रेटिंग प्राप्त हुई है। अगर आप अपने उलझे हुए बालों से परेशान रहती हैं, तो इस प्रोडक्ट को जरूर ट्राई करें।

3. Love Beauty & Planet Argan oil Conditioner

लव ब्यूटी प्लैनेट की कंडीशनर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आर्गन ऑयल और लैवेंडर की गुणवत्ता के साथ ये आपके बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान करते हुए इन्हें लंबे समय तक शाइनी और स्मूद रहने में मदद करता है। इस प्रोडक्ट में पैराबीन और किसी तरह का आर्टिफिशियल कलर इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके अलावा इस प्रोडक्ट में हंड्रेड परसेंट ऑर्गेनिक कोकोनोट ऑयल, प्योर आर्गन ऑयल और लैवेंडर जैसी इंग्रेडिएंट्स हैं, जो बालों को अंदर तक जाकर मॉइश्चराइज करते हैं। इसके अलावा इसमें किसी तरह के हार्मफुल केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। साथ ही इसकी इको फ्रेंडली पैकेजिंग है, जिसे एनवायरमेंट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

Love Beauty & Planet Argan oil Conditioner का विवरण

100% ऑर्गेनिक कोकोनोट ऑयल
प्योर आर्गन ऑयल
लैवेंडर
पैराबीन फ्री
नो आर्टिफिशियल कलर
इको फ्रेंडली पैकेजिंग
डीप मॉइश्चराइजेशन
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध

क्यों खरीदें

100% ऑर्गेनिक कोकोनोट ऑयल बालों को दे डीप मॉइश्चराइजेशन।
पैराबीन फ्री है, और आर्टिफिशियल कलर नहीं इस्तेमाल किए गए हैं।
उलझे बालों को सुलझाए और लंबे समय तक मुलायम और शाइनी बनाए रखता है।

Love Beauty & Planet Argan oil Conditioner को लेकर क्या है उपभोक्ताओं की राय

उपभोक्ताओं ने से 5 में से 4.2 की रेटिंग दी है और लोगों ने इसकी प्रभावशीलता की काफी तारीफ की है। कस्टमर के अनुसार ये बालों को प्रभावी रूप से मुलायम और शाइनी इफेक्ट देने में मदद करता है और साथ ही साथ इसके स्मेल को भी लोगों ने अप्रिशिएट किया है। हालांकि, वैल्यू फॉर मनी को लेकर लोगों के अपने अलग-अलग ओपिनियन हैं। साथ ही साथ इसमें सल्फेट कंटेंट भी बताया जा रहा है।

4. Matrix Opti.Care Professional Conditioner

इस कंडीशनर के पहले इस्तेमाल से ही आपको सैलून जैसा स्मूद और स्ट्रेट हेयर प्राप्त होता है। यह आपके उलझे हुए बालों को सुलझाने में करती हैं, और आपके बालों के टेक्सचर को इंप्रूव करते हुए उन्हें स्मूद और शाइनी बनाती है। इसका प्रभाव इस्तेमाल करने के बाद लगभग चार दिनों तक रहता है। इसमें शिया बटर इस्तेमाल किया गया है जो आपके बालों में मॉइश्चर और पोषण ऐड करता है।

Matrix Opti.Care Professional Conditioner का विवरण

शिया बटर
पैराबीन फ्री
नो आर्टिफिशियल कलर
लॉन्ग लास्टिंग प्रभाव
यूनिसेक्स फार्मूला
स्ट्रेट बालों के लिए अधिक प्रभावी

क्यों खरीदें

शिया बटर आपके बालों में मॉइश्चर और पोषण ऐड करती है।
पैराबीन फ्री है, और आर्टिफिशियल कलर नहीं इस्तेमाल किए गए हैं।
इस्तेमाल के चार दिनों बाद तक बाल स्मूद और सिल्की रहते हैं।

Matrix Opti.Care Professional Conditioner को लेकर उपभोक्ताओं की राय

लोग मैट्रिक्स के इस प्रोफेशनल कंडीशनर को काफी पसंद कर रहे हैं, और उन्होंने 5 में से 4.3 की रेटिंग दी है। यह न केवल बालों में शाइन और पोषण ऐड करता है। साथ ही हेयर डैमेज से प्रोटेक्शन देता है। ओवरऑल लोगों को बालों पर इस प्रोडक्ट के पॉजिटिव रिजल्ट नजर आए हैं, तो आप अपने बालों पर भी इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

5. Matrix Biolage Smoothproof Conditioner

ये कंडीशनर फिजी बालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। साथ ही साथ ह्यूमिडिटी कंट्रोल करता है और बालों को मुलायम बनाए रखना है। यह पूरी तरह से नेचुरल और वीगन प्रोडक्ट है। इसलिए वीगन लाइफस्टाइल फॉलो करने वाले लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्रिज मैनेजमेंट में मदद करते हुए बालों को डिटेंगल करता है और हेयर टेक्सचर को स्मूद बनाता है। नियमित इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Matrix Biolage Smoothproof Conditioner का विवरण

वीगन प्रोडक्ट है
एंटी फीज
72 घंटों तक लॉन्ग लास्टिंग है
80% तक ह्यूमिडिटी को रोकता है
सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त

क्यों खरीदें

ह्यूमिडिटी कंट्रोल करता है और बालों को मुलायम बनाए रखना है।
यह पूरी तरह से नेचुरल और वीगन प्रोडक्ट है।
उलझे हुए बालों को सुलझाता है और इन्हें मॉइश्चर प्रदान करता है।
72 घंटों तक बालों में शाइन और स्मूदनेस मेंटेन रखता है।

Matrix Biolage Smoothproof Conditioner को लेकर उपभोक्ताओं की राय

कस्टमर ने इस प्रोडक्ट को बेहद प्रभावी बताया है और वे इसकी क्वालिटी से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए हैं। उन्होंने से 5 में से 4.2 की रेटिंग दी है, इस कंडीशनर के इस्तेमाल से आपके बाल फौरन मुलायम, सिल्की और शाइनी हो जाते हैं। ओवरऑल इसे पैसा वसूल प्रोडक्ट बताया जा रहा है।

संबंधित प्रश्न

क्या कंडीशनर सभी तरह के बालों के लिए अच्छा है?

जी हां! अगर आप अपने बालों को शैम्पू करती हैं, तो आपको निश्चित रूप से उन्हें कंडीशन करना चाहिए। कंडीशनर सभी तरह के बालों के लिए फ़ायदेमंद हो सकता है, पतले और सीधे से लेकर घुंघराले बालों तक। हालांकि, कंडीशनर अलग-अलग तरह के बालों के लिए अलग-अलग हो सकता है।

क्या ड्राई बालों पर कंडीशनर अप्लाई कर सकते हैं?

हां, आप ड्राई बालों पर कंडीशनर लगा सकते हैं, खासकर अगर आपके बाल ड्राई और डैमेज हैं। हालांकि, बेहतर अवशोषण के लिए गीले या नम बालों पर कंडीशनर का उपयोग करें। अगर ड्राई बालों पर उपयोग कर रहे हैं, तो लीव-इन कंडीशनर या डीप कंडीशनिंग उपचार पर विचार करें।

क्या कंडीशनर हेयर ग्रोथ में मदद करता है?

हालांकि, कंडीशनर सीधे हेयर ग्रोथ को उत्तेजित नहीं करता है, लेकिन यह बालों के स्वास्थ्य में सुधार कर हेयर फॉल कम करता है, जिससे हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। वहीं बालों को पोषण, मॉइस्चराइज़ और मज़बूत बनाता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख