scorecardresearch

गर्मी में आपको मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद करेंगे ये 5 बॉडी लोशन, हम बता रहे हैं क्यों इन्हें खरीदना है बेहतर आइडिया

मॉइश्चराइजर त्वचा के अंदर तक अब्जॉर्ब होकर उसे पर्याप्त मॉइश्चराइजेशन और हाइड्रेशन प्राप्त करने में मदद करता है और स्किन बैरियर को रिपेयर करता है। इसके अलावा गर्मी के मौसम में मॉइश्चराइजर सूरज के हानिकारक किरणों से भी त्वचा को प्रोटेक्शन देता है।
Updated On: 16 Apr 2025, 06:09 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Body lotion
बॉडी लोशन त्वचा को पर्याप्त पोषण और मॉइश्चर प्रदान करता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

सर्दी के मौसम में सभी भरपूर मात्रा में बॉडी लोशन (body lotion) का इस्तेमाल करते हैं। परंतु बहुत से लोग गर्मी में इसे अप्लाई करना बंद कर देते हैं, जो एक अनहेल्दी प्रेक्टिस है। ये आदत आपकी स्किन को ड्राई और डैमेज कर सकती है। गर्मी, सर्दी या बरसात हर मौसम में त्वचा को मॉइश्चराइजेशन और हाइड्रेशन की आवश्यकता होती है, जिसके लिए त्वचा पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करना बहुत जरूरी है। मॉइश्चराइजर त्वचा के अंदर तक अब्जॉर्ब होकर उसे पर्याप्त मॉइश्चराइजेशन और हाइड्रेशन प्राप्त करने में मदद करता है और स्किन बैरियर को रिपेयर करता है (body lotion for summer)। इसके अलावा गर्मी के मौसम में मॉइश्चराइजर सूरज के हानिकारक किरणों से भी त्वचा को प्रोटेक्शन देता है। तो फिर बिना देर किए आज ही मंगवाएं इन 5 मॉइश्चराइजर में से अपना बेस्ट विकल्प (body lotion for summer)।

5 बेस्ट समर बॉडी लोशन : 5 best body lotion for summer

1. जॉय हनी & आल्मंड बॉडी लोशन

जॉय हनी & आलमंड बॉडी लोशन का लाइट वेट फॉर्मूला इसे गर्मी के मौसम में आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। इसमें शिया बटर है, जो त्वचा को पर्याप्त पोषण और मॉइश्चर प्रदान करता है। इसके नेचुरल सनस्क्रीन फिल्टर, त्वचा से सूरज की हानिकारक किरणों को रिफ्लेक्ट करते हैं। शहद, बादाम, विटामिन ई और एलो वेरा जैसे एक्टिव इनग्रेडिएंट गर्मी के मौसम में त्वचा के लिए बेहद कारगर माने जाते हैं।

जॉय हनी & आलमंड बॉडी लोशन का विवरण

सनस्क्रीन फिल्टर प्रोटेक्शन
शहद
बादाम
विटामिन ई
एलोवेरा
शिया बटर
लाइटवेट फार्मूला
हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग
प्रीमेच्योर एजिंग प्रीवेंशन

क्यों खरीदें

त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ ही सन प्रोटेक्शन देता है।
नियमित इस्तेमाल से प्रीमेच्योर एजिंग का खतरा कम हो जाता है।
शिया बटर और एलो वेरा फजर को पोषण प्रदान करते हैं।

जॉय हनी & आल्मंड बॉडी लोशन को लेकर क्या है उपभोक्ताओं की राय

उपभोक्ताओं के अनुसार यह बॉडी लोशन ड्राई स्किन वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह आपकी त्वचा को पूरे दिन मॉइश्चराइज रखता है। इसकी थिकनेस और लॉन्ग लास्टिंग प्रॉपर्टीज को लेकर लोगों ने पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं और इसे पैसा वसूल प्रोडक्ट बताया है।

2. mCaffeine समर ब्रिज परफ्यूम बॉडी लोशन

mCaffeine समर ब्रिज परफ्यूम बॉडी लोशन गर्मी में आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। नियासिनामाइड, कोको बटर और शिया बटर की गुणवत्ता के साथ यह त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज करती है और पूरे दिन हाइड्रेटेड रहने में मदद करती है। इसका लाइटवेट, नॉन स्टिकी फार्मूला और एक्वा फ्रेश फ्रेगरेंस आपकी स्किन को पूरे दिन तरोताजा महसूस करने में मदद करता है। विशेष रूप से यह ड्राई स्किन के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

mCaffeine समर ब्रिज परफ्यूम बॉडी लोशन का विवरण

लाइटवेट फार्मूला
एक्वा फ्रेश फ्रेगरेंस
नियासिनामाइड
कोको बटर
शिया बटर
टॉक्सिंस फ्री प्रोडक्ट
सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त

क्यों खरीदें

लाइटवेट फार्मूला त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाता है।
नियासिनामाइड, कोको बटर और शिया बटर त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रखती हैं।
एक्वा फ्रेश फ्रेगरेंस तरोताजा महसूस करने में मदद करता है।

mCaffeine समर ब्रिज परफ्यूम बॉडी लोशन को लेकर उपभोक्ताओं की राय

कस्टमर के अनुसार यह एक बेहतर क्वालिटी का प्रोडक्ट है। इसकी खुशबू भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही साथ इसके स्मूद टेक्सचर ने लोगों का दिल जीत लिया है। ओवरऑल इसे 5 में से 4.2 की रेटिंग दी गई है। हालांकि, वैल्यू फॉर मनी को लेकर कुछ लोगों के मिक्स्ड ओपिनियन भी नजर आ रहे हैं।

3. Mamaearth उबटन मॉइश्चराइजिंग बॉडी लोशन

Mamaearth उबटन मॉइश्चराइजिंग बॉडी लोशन में मौजूद हल्दी और केसर के गुण आपकी त्वचा में अंदर तक अवशोषित होकर इन्हें पर्याप्त मॉइश्चराइजेशन प्रदान करते हैं, साथ ही साथ इनमें नेचुरल ग्लो जोड़ते हैं। इस प्रोडक्ट में 100 नेचुरल बटर का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा पर आसानी से ब्लेड हो जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस पर 50% का छूट है तो आप फौरन इसे आर्डर कर लें। विशेष रूप से इसे ड्राई स्किन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें मौजूद हल्दी की गुणवत्ता डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन को कम करने में भी मदद करते हैं।

Mamaearth उबटन मॉइश्चराइजिंग बॉडी लोशन का विवरण

100 नेचुरल बटर
48 घंटों तक दे मॉइश्चराइजेशन
ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त
ब्राइटनिंग प्रॉपर्टी
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त

क्यों खरीदें

48 घंटों तक देता है मॉइश्चराइजेशन।
100 नेचुरल बटर से तैयार किया है, त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज रखता है।
स्किन टोन में सुधार करने के साथ त्वचा में ग्लो जोड़ता है।

Mamaearth उबटन मॉइश्चराइजिंग बॉडी लोशन को लेकर उपभोक्ताओं की राय

कस्टम ने इन प्रोडक्ट को 5 में से 4.4 की रेटिंग दी है। उनके अनुसार यह आपकी त्वचा को अंदरुनी रूप से मॉइश्चराइज करता है, जिससे आपकी स्किन मुलायम और खूबसूरत नजर आती है। इसमें मौजूद नेचुरल इनग्रेडिएंट जैसे कि केसर और हल्दी की भी खूब तारीफ हुई है।

4. Vaseline Gluta-Hya Dewy Radiance Lotion

Vaseline Gluta-Hya Dewy Radiance Lotion को फेस और बॉडी दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। Glutathion & niacinamide से युक्त ये मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को पर्याप्त पोषण प्रदान करती है और उन्हें लंबे समय तक मॉइश्चराइजर रखती है। इसके अलावा इसमें स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी डल स्किन बेहतर होती है, और स्किन कांप्लेक्शन में भी सुधार होता है। इसका नॉन स्टिकी फार्मूला त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है।

Vaseline Gluta-Hya Dewy Radiance Lotion का विवरण

नॉन स्टिकी
बेहतर एब्जॉर्पशन
Glutathion
niacinamide
स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टी
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त
सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त

क्यों खरीदें

इसका नॉन स्टिकी फार्मूला त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है।
Glutathion त्वचा को मॉइश्चराइज रखने के साथ ही स्किन ब्राइटनिंग में मदद करता है।
Niacinamide ब्लैमिशेज और पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करती है।

Vaseline Gluta-Hya Dewy Radiance Lotion को लेकर उपभोक्ताओं की राय

ज्यादातर उपभोक्ताओं ने इस प्रोडक्ट की लाइटवेट टेक्सचर की काफी तारीफ की है। लोगों के अनुसार इसे अप्लाई करने के तुरंत बाद त्वचा पर ग्लो देखने को मिल सकता है। इसे पैसा वसूल प्रोडक्ट बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज को लेकर लोगों के मिक्स्ड ओपिनियन हैं।

5. LOTUS हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग हैंड एंड बॉडी लोशन

LOTUS हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग हैंड एंड बॉडी लोशन SPF 25 प्रोटेक्शन के साथ आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करती है। यह त्वचा को मॉइश्चराइज रखने के साथ ही अनइवन पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करती है। इसके नियमित इस्तेमाल से कुछ दिनों में ही आपके डार्क स्पॉट्स हल्के हो जाएंगे। वहीं ये त्वचा में प्राकृतिक निखार जोड़ने के साथ ही स्किन टेक्सचर में भी सुधार करता है।

LOTUS हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग हैंड एंड बॉडी लोशन का विवरण

SPF 25 प्रोटेक्शन
स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टी
लॉन्ग लास्टिंग मॉइश्चराइजेशन
स्मूथर टेक्सचर
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त

क्यों खरीदें

SPF 25 सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्शन देते हैं।
त्वचा को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखता है।
स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टी पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को हल्का करती हैं।

LOTUS हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग हैंड एंड बॉडी लोशन को लेकर उपभोक्ताओं की राय

उपभोक्ताओं की माने तो यह बॉडी लोशन त्वचा को पर्याप्त मॉइश्चराइजेशन देता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। साथ ही साथ ड्राई स्किन वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसका सन प्रोटेक्शन फैक्टर आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से भी प्रोटेक्ट करता है, इसलिए गर्मी में यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

संबंधित प्रश्न

क्या गर्मियों में बॉडी लोशन लगाना चाहिए?

गर्मियों में बॉडी लोशन लगाना बेहद जरुरी है। गर्मी और नमी आपको पसीने से तर कर सकती है, फिर भी आपकी त्वचा धूप और पसीने के कारण नमी खो देती है। बॉडी लोशन इस नमी को फिर से पूरा करने में मदद करते हैं और आपकी त्वचा को नरम और हाइड्रेटेड रखते हैं।

बॉडी लोशन या मॉइस्चराइज़र में से कौन बेहतर है?

बॉडी लोशन या मॉइस्चराइज़र कौन अधिक "बेहतर" है? यह आपकी व्यक्तिगत त्वचा प्रकार और ज़रूरतों पर निर्भर करता है। बॉडी लोशन आम तौर पर हल्के और जल्दी अवशोषित हो जाते हैं, जो उन्हें सामान्य से थोड़ी शुष्क त्वचा के लिए अधिक प्रभावी बनाती है, जबकि मॉइस्चराइज़र गहरी हाइड्रेशन प्रदान करता है और ड्राई एवं संवेदनशील या बहुत शुष्क त्वचा के लिए बेहतर होते हैं।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख