scorecardresearch

अपनी स्किन को हाडड्रेट कर बनाना है ग्‍लो‍इंग, तो ट्राय करें ये 4 घी बेस्‍ड फेस पैक

घी आपकी स्किन केयर रूटीन का एक अभिन्न हिस्सा बन सकता है। यहां जानें आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए घी से बने फेस पैक के बारे में।
Updated On: 10 Dec 2020, 11:07 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
hriday swasthy ke liye ghee ke fayde
आहार में कैसे अवशोषित होता है, इस पर निर्भर करता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

घी से हमारा प्यार और दूरी दोनों का रिश्ता है। बस एक चम्मच घी डालने से स्वाद सुपर यम्मी बन सकता है, लेकिन वहीं खाने में कैलोरी भी जोड़ता है, जिसे जलाने के लिए वास्तव में शक्तिशाली वर्कआउट सेशन की आवश्यकता होती है। तो, हम में से ज्यादातर पूरी तरह से इस पौष्टिक भोजन से परहेज करते हैं।

हालांकि, घी का उपयोग खाद्य पदार्थों में स्‍वाद एड करने के लिए होता है। परंतु, यह आपकी त्वचा के लिए भी चमत्कार कर सकता है!

घी फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो आपकी त्वचा को गहराई से पोषण दे सकता है और इसे हाइड्रेटेड रख सकता है। एक अच्छी तरह से नमी वाली त्वचा न केवल चमकती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती है कि अन्य त्वचा की समस्याएं जैसे कि महीन रेखाओं का दिखना या इंफेक्‍शन आदि का सामना न करना पड़े। वास्तव में, वर्षों से भारतीय महिलाएं सूखी त्वचा और फटे होंठो का इलाज घी लगा कर करती आयी हैं।

यहां चार सबसे शक्तिशाली फेस पैक दिए गए है जिन्हे आप घी का उपयोग करके बना सकते है और सुनिश्चित कर सकते है कि आपकी त्वचा ड्राई तो नहीं:-

1. घी और बेसन

घी बेहद मॉइश्चराइजिंग है और बेसन एक उत्कृष्ट एक्सफोलिएटर बनाता है। जब इस फेस मास्क को एक साथ मिलाया जाता है, तो वे सुनिश्चित करते है कि आप अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज रखते हुए धीरे-धीरे सभी अशुद्धियों और मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पा सकें।

हम यहां आपको घी के फेस पैक बता रहे हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
हम यहां आपको घी के फेस पैक बता रहे हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

कैसे करे इस्तेमाल :- दो चम्मच घी में एक चम्मच बेसन मिलाएं। चेहरा धोने से पहले 20 मिनट के लिए इसे लगा कर रखें।

2. घी, हल्दी और नीम

हम जानते हैं कि हल्दी आपकी त्वचा को स्वस्थ चमक देने में सक्षम है, लेकिन क्या आप जानती है कि इसमें जीवाणुरोधी गुण भी होते है। इसीलिए यह त्वचा को साफ और चिकनी रख सकती है। नीम में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को उम्र बढ़ने के प्रभावों से बचाएगा। अब सुपर नरम त्वचा के लिए इस मिश्रण में घी मिलाएं और आपको एक बहुत ही शक्तिशाली फेस पैक मिल जाएगा।

कैसे करे इस्तेमाल:- पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच नीम पाउडर, आधा चम्मच शुद्ध हल्दी और एक चम्मच घी मिलाएं। साफ त्वचा पर इसे अप्‍लाई करें और इसे 15 मिनट लगा रहने के बाद धो लें।

3. शहद और घी

शहद बहुत सॉफ्ट और नमी युक्‍त होता है। इसमें मॉइश्चराइजिंग अवशोषण और रिटेंशन में सहायता करने की शक्ति होती है। इसे घी के साथ मिलाकर एक शक्तिशाली मॉइश्चराइजर बनाया जा सकता है। यह आपकी त्‍वचा को ड्राई होने से बचाता है।

कैसे इस्तेमाल करें:- आधा चम्मच घी में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक इस मिश्रण से चेहरे पर निरंतर मालिश करती रहें। उसके बाद गर्म पानी से धो लें।

4. मुल्तानी मिट्टी और घी

हमने कई पीढ़ियों से महिलाओं को मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करते हुए देखा है। मैग्नेशियम क्लोराइड से समृद्ध यह न केवल त्वचा की टैनिंग हटाती है, बल्कि चेहरे को अशुद्धियों और ब्लैकहेड्स से भी मुक्त रखती है।

अगर मुल्‍तानी मिट्टी लगाने से चेहरा सूखने लगता है, तो उसमें घी एड करें। चित्र- शटर स्टॉक
अगर मुल्‍तानी मिट्टी लगाने से चेहरा सूखने लगता है, तो उसमें घी एड करें। चित्र- शटर स्टॉक

घी मुल्तानी मिट्टी के सूखने के प्रभाव को संतुलित करता है, जिसके बारे में बहुत से लोग शिकायत करते है और त्वचा को कोमल बनाता है।

कैसे करे इस्तेमाल :- फेस मास्क बनाने के लिए एक चम्मच घी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं, और उसे गुनगुने पानी से धोने से पहले 20 मिनट तक अपने चेहरे पर रखें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख