होली में रंग, गुलाल, अबीर को त्वचा पर बड़े प्यार से लगाया जाता है, पर ये जितनी आसानी से त्वचा पर लग जाते हैं, इन्हे निकालना उतना ही मुश्किल हो सकता है। होली के ये रंग त्वचा से आसानी से नहीं निकलते और इन्हे साफ़ करने के लिए लोग त्वचा को बुरी तरह रब करते हैं, जिससे त्वचा छील जाती है। वहीं होली के रंग त्वचा से नमी और मॉइस्चर छीन लेते हैं, और त्वचा को अन्य रूपों से नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में कुछ खास तरह के स्क्रब आपकी मदद करेंगे। प्राकृतिक सामग्रियों से बने ये स्क्रब आपकी त्वचा से रंग के निशान को हल्का करने और त्वचा की खोई हुई नमी को वापस लाने में मदद करते हैं। वहीं इनसे स्किन डैमेज को रिपेयर करने और हील होने में भी मदद मिलेगी (homemade scrub to remove holi colour)।
यदि आपको भी होली के रंगों (holi colour) में रंगने के बाद इन्हे निकालने में कठिनाई होती है, तो ये 4 नेचुरल स्क्रब (homemade scrub to remove holi colour) बिना किसी नुकसान के इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते है इन स्क्रब को कैसे तैयार करना है, साथ ही जानेंगे इन्हे इस्तेमाल करने का सही तरीका (homemade scrub to remove holi colour)।
इसके लिए आपको चाहिए : 2 बड़े चम्मच ओटमील, 1 बड़ा चम्मच सादा दही, 1 बड़ा चम्मच शहद
इसके लिए आपको चाहिए : 2 बड़े चम्मच नमक,1 बड़ा चम्मच एवोकैडो ऑयल और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए : 2 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच चीनी के दानें
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए : 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच एलोवेरा जेल
1. त्वचा को अच्छी तरह क्लीन करें: त्वचा पर स्क्रब अप्लाई करने से पहले इसे गुनगुने पानी से अच्छी तरह से क्लीन कर लें। कई बार नींबू का रस रंग के साथ रियेक्ट कर जाता है।
2. धीरे से एक्सफोलिएट करें: होली के रंगों के कारण त्वचा पहले से इर्रिटेटेड होती है, ऐसे में एक्सफोलिएट करते समय हल्के दबाव का प्रयोग करें, खासकर अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है। ज्यादा तेजी से स्क्रब करने से त्वचा अधिक चिड़चिड़ी और डैमेज हो सकती है।
3. गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें: गुनगुना पानी पोर्स को खोलने में मदद करता है, जिससे रंग हटाना आसान हो जाता है। इसलिए स्क्रब करने से पहले त्वचा को गुनगुने पानी से गिला करें, फिर स्क्रब को क्लीन करने के लिए भी गुनगुना पानी इस्तेमाल करें।
4. स्क्रबिंग के बाद मॉइस्चराइज़ करें: त्वचा को स्क्रब करने के बाद इसे हाइड्रेशन और मॉइस्चर प्रदान करने के लिए त्वचा पर मॉइस्चराइज़र अप्लाई करें। इससे त्वचा शांत और ग्लोइंग नज़र आएगी।
5. ज़रूरत के हिसाब से दोहराएं: रंग हटने तक स्क्रबिंग प्रक्रिया को आवश्यकतानुसार दोहराएं।
1. पैच टेस्ट: प्रभावित क्षेत्र पर इस्तेमाल करने से पहले किसी भी नई सामग्री को त्वचा के एक छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट करें। यदि आपको किसी तरह का जलन नहीं हो रहा तो आप इसे चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।
2. बहुत ज़्यादा एक्सफ़ोलीएट करने से बचें: त्वचा को अधिक प्रेशर के साथ बहुत ज़्यादा एक्सफ़ोलीएट करने से बचें, क्योंकि इससे त्वचा में जलन और ड्राइनेस हो सकता है।
3. धैर्य रखें: त्वचा से रंग हटाने में समय लग सकता है, इसलिए धैर्य रखें और अपनी स्क्रबिंग रूटीन जारी रखें। यदि एक दिन में रंग न निकालें तो अगले दिन भी दोहराएं।
यह भी पढ़ें : Chironji Benefits: क्या डायबिटीज और हार्ट के रोगी कर सकते हैं चिरौंजी का सेवन? एक्सपर्ट से जानते हैं
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।