चेहरे पर निखार लाने के लिए आप भी घर पर बना सकती है कॉफी के ये 4 फेस मास्क

कॉफी आपकी नींद भगा कर शरीर को एक्टिव करती है वैसे कॉफी का इस्तेमाल अगर आप अपनी स्किन पर लगाते है तो ये आपके चेहरे एक निखार लाने का काम भी करेगी।
coffee face mask
कॉफी हल्की मोटे दाने दानेदार होती है , जो उन्हें एक्सफोलिएशन के लिए प्रभावी बनाते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 5 Sep 2023, 11:00 am IST
  • 146

कॉफी जैसे आपको सुबह जगाने का काम करती है वैसे ही कॉफी आपकी स्किन को भी जगाने का काम करते है। कॉफी का इस्तमाल आप अपनी स्किन पर कई तरह से कर सकते है। यह आपके स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करती है। कॉफी पीने से आपकी एनर्जी में अचानक से एक बूस्ट मिलता है। वैसे ही कॉफी को स्किन पर लगाने से स्किन को चमकदार बनाने के लिए एक बूस्ट मिलता है।

चलिए जानते है स्किन के लिए काफी के फायदे

एक्सफोलिएशन

कॉफी हल्की मोटे दाने दानेदार होती है , जो उन्हें एक्सफोलिएशन के लिए प्रभावी बनाते हैं। जब स्क्रब के रूप में इसका उपयोग किया जाता है, तो कॉफी के दाने त्वचा की सतह से मृत त्वचा कोशिकाओं, गंदगी और अशुद्धियों को हटाने में मदद कर सकते हैं, जिससे यह चिकनी और अधिक चमकदार हो जाती है।

बल्ड सर्कुलेशन में सुधार

आपकी त्वचा पर कॉफी स्क्रब की मालिश करने से बल्ड सर्कुलेशन को उत्तेजित करने में मदद मिलती है। बढ़ा हुआ रक्त प्रवाह आपको स्वस्थ, निखरी त्वचा दे सकता है और त्वचा कोशिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्वों के प्रवाह में भी सुधार कर सकता है।

how to use home remedies for skin
आपकी त्वचा पर कॉफी स्क्रब की मालिश करने से बल्ड सर्कुलेशन को उत्तेजित करने में मदद मिलती है। चित्र शटरस्टॉक।

एंटीऑक्सीडेंट गुण

कॉफी क्लोरोजेनिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। एंटीऑक्सिडेंट त्वचा को मुक्त कणों के कारण होने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाने में मदद करते हैं। यह एजिंग के लक्षणों को कम करता है।

स्किन की सूजन कम करता है

कॉफी में कैफीन में वासोकोनस्ट्रिक्टिव गुण होते हैं, जिसका अर्थ है कि यह रक्त वाहिकाओं को अस्थायी रूप से संकुचित कर सकता है। यह सूजन और पफीनेस को कम कर सकता है, खासकर आंखों के आसपास। इससे आपकी त्वचा फ्रैश दिखेगी।

कैसे करें स्किन पर कॉफी का इस्तेमाल

1 कॉफी स्क्रब

बारीक पिसी हुई कॉफी (लगभग 2 बड़े चम्मच)

एक मॉइस्चराइजिंग एजेंट (जैसे दही, शहद, या नारियल का तेल, लगभग 1-2 बड़े चम्मच)

खुशबू के लिए एसेंशियल ऑयल

कैस करें इस्तेमाल

एक कटोरे में कॉफी और मॉइस्चराइजिंग को तब तक मिलाएं जब तक आपको पेस्ट जैसी स्थिरता न मिल जाए।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

हल्के दबाव का उपयोग करते हुए मिश्रण को धीरे से अपने चेहरे या शरीर पर गोलाकार गति में लगाएं।

इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि एंटीऑक्सीडेंट त्वचा में प्रवेश कर सकें।

गर्म पानी से धो लें और अपनी त्वचा को थपथपाकर सुखा लें। अपने नियमित मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।

2 कॉफी फेस मास्क

कॉफ़ी ग्राउंड (1-2 बड़े चम्मच)
सादा दही (1-2 बड़े चम्मच)
शहद (1-2 चम्मच)

कैसे करें इस्तेमाल

एक मुलायम पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरे में कॉफी, दही और शहद मिलाएं।

मास्क को अपने चेहरे और अपनी गर्दन पर भी लगाएं।

इसे कुछ समय तक या सुखने तक छोड़ दें।

गर्म पानी से धो लें और अपनी त्वचा को थपथपाकर सुखा लें।

3 कॉफी आई मास्क

पीसा हुआ कॉफी, या कॉफी आइस क्यूब

कैसे करें इस्तेमाल

कॉटन पैड को ब्रू की हुई कॉफी में भिगोएं या कॉफ़ी को आइस क्यूब ट्रे में जमाएं।

सूजन और काले घेरों को कम करने के लिए बंद पलकों पर कॉटन पैड या कॉफी के बर्फ के टुकड़े 10-15 मिनट के लिए रखें।

coffee ka istemal kren
आंखों की त्वचा पर बेहद प्रभावी रूप से काम करती है कॉफ़ी। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4 कॉफी बॉडी स्क्रब

¼ कप ताजा कॉफी
¼ कप ब्राउन शुगर
कुछ नींबू का रस

कैसे करें इस्तेमाल

स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले 3 सामाग्री को एक कटोरे में मिल लें।

पेस्ट जैसी बनाने के लिए आप इसमें पानी की कुछ बूंदें मिला सकते हैं।

इस स्क्रब का प्रयोग अपने पूरे शरीर पर करें। स्क्रब करते समय हल्की गोलाकार गति का उपयोग करना याद रखें।

इसे 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें और किसी अच्छे मॉइस्चराइजिंग लोशन का उपयोग करें।

ये भी पढ़े- स्किन पर चाहिए इंस्टेंट ग्लो, तो चेहरे पर लगाएं घर का बना कीवी फेसपैक, तरीका हम बता रहे हैं

  • 146
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख