scorecardresearch

जानिए यह 3 कारण जो चारकोल को बनाते हैं ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट

अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो चारकोल है आपकी हर स्किन समस्या का समाधान।
Written by: Shahnaz Husain
Updated On: 24 Nov 2023, 06:26 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
skin ke liye charcoal ke fayde
एक्टिवेटेड चारकोल में मौजूद सूजनरोधी गुण सूजन को कम करने और घावों के कारण होने वाले दर्द को कम करने में मदद करते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

चारकोल देखने में काला और पथरीला लगता है, लेकिन इसमें त्वचा के लिए ढेरों फायदे हैं। चेहरे पर चारकोल लगाना देखने में अजीब लग सकता है लेकिन इसकी प्रमाणित खूबियां इसे सभी ब्यूटी एक्सपर्ट का पसंदीदा बनाती हैं।

चारकोल का प्रयोग नया ब्यूटी ट्रेंड बन चुका है, क्योंकि इसके परिणाम बहुत अच्छे पाए गए हैं। स्किन में मौजूद गन्दगी और टॉक्सिन्स एक्टिवेटेड चारकोल से चिपक जाते हैं, जो इसे प्राकृतिक रूप से बेहतरीन क्लींीजर बनाता है। चारकोल की सबसे अच्छी बात यही है कि यह पूरी तरह नेचुरल है।

ऑयली स्किन के लिए चारकोल के फायदे-

1. यह त्वचा को सबसे अच्छी तरह साफ करता है

चारकोल स्किन को गहराई तक साफ करता है। बाजार में चारकोल युक्त प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन चुनते वक्त आपको सावधानी बरतनी है। साथ ही चारकोल को हर दिन इस्तेमाल करने से त्वचा का प्राकृतिक तेल भी निकल जाता है। इससे चेहरा ज्यादा ड्राई हो जाता है।

बने बनाये मास्क हों या घर पर बनाये चारकोल पैक, हफ्ते में एक-दो बार से अधिक इस्तेमाल न करें।चित्र : शटरस्टॉक

आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से प्रोडक्ट चुनें। स्किन का ph कंट्रोल करने से लेकर सुगन्ध और फोम के लिए भी प्रोडक्ट मौजूद हैं।

2. ऑयली स्किन को नियंत्रित करता है

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जानती होंगी कि मॉनसून में नमी के कारण स्किन की कितनी समस्या खड़ी हो जाती हैं। लेकिन चारकोल इन सभी समस्याओं का परफेक्ट समाधान है। चारकोल एक्स्ट्रा आयल स्किन से खींच लेता है और आपकी स्किन फ्रेश महसूस होती है।
हफ्ते में दो बार इस्तेमाल काफी है।

3. एक्ने का रामबाण इलाज

मुंहासे और एक्ने खत्म करने का सबसे कारगर उपाय है चारकोल। अगर आप चारकोल को साबुन के रूप में इस्तेमाल करती हैं, तो यह स्क्रब का भी काम करता है। यह गन्दगी को खींच लेता है, जिससे एक्ने नहीं होते।

अगर आपकी स्किन ऑयली नहीं है लेकिन एक्ने के लिए आप चारकोल का प्रयोग कर रही हैं, तो सिर्फ एक्ने पर ही मास्क लगाएं, पूरे चेहरे पर नहीं।

तो लेडीज़,अपनी ऑयली स्किन की चिंता छोड़िए क्योंकि आपकी हर समस्या का समाधान है चारकोल।

यह भी पढ़ें – Activated Charcoal : अगर यह आपके ब्यूटी रूटीन का हिस्सा नहीं है, तो आप बहुत कुछ मिस कर रही हैं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
Shahnaz Husain
Shahnaz Husain

Shahnaz Husain is the founder, chairperson, and managing director of The Shahnaz Husain Group and is considered a pioneer in the realm of herbal beauty in India.

अगला लेख