scorecardresearch

बालों को शाइनी और बाउंसी बनाने में मदद कर सकते हैं केले के 3 DIY हेयर हैक्स

केला आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मगर क्या आप जानती हैं कि यह आपके बालों के लिए भी चमत्कारी लाभ प्रदान कर सकता है। हम बता रहे हैं केले से बने 3 DIY हैक्स।
Published On: 23 Oct 2021, 10:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
dIY hair hacks
हम बता रहे हैं केले से बने 3 DIY हैक्स। चित्र : शटरस्टॉक

क्या आप भी अपने बालों पर कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं? और फिर भी आपके बाल डैमेज और फ्रीजी नज़र आते हैं? चिंता न करें, हमारे पास आपकी सभी समस्याओं का एक इलाज है – केला।

जी हां… आपने सही पढ़ा केला! यह सस्ता और किफायती है और आपके बालों की सभी तरह की समस्याओं को दूर करनें में सक्षम है। चलिये पता करते हैं कैसे-

बालों के लिए फायदेमंद है केला

केले विटामिन A, B, C और E, बायोटिन और खनिजों जैसे मैग्नीशियम, पोटेशियम और कैल्शियम के सबसे अच्छे प्राकृतिक स्रोतों में से एक हैं। बायोटिन की कमी से बाल पतले होने लगते हैं और चूंकि केले इस विटामिन कॉम्प्लेक्स से भरपूर होते हैं। केले बेहद पौष्टिक होते हैं और इसलिए एक बेहतरीन कंडीशनर के रूप में काम कर सकते हैं जो सूखे बालों और दोमुंहे बालों का इलाज करते हैं।

Healthy hair ke liye follow kare ye tips
हेल्दी हेयर के लिए फॉलो करें ये टिप्स। चित्र: शटरस्टॉक

इस फल में पाया जाने वाला विटामिन A स्काल्प पर सीबम स्राव को बढ़ाने में मदद कर सकता है जो शुष्क खोपड़ी की स्थिति के लिए आदर्श है क्योंकि यह सही पीएच संतुलन बनाए रखेगा और खोपड़ी को मॉइस्चराइज रखेगा।

तो चलिये जानते हैं केले के कुछ DIY हैक्स, जो आपके बालों की समस्याओं को दूर करेंगे।

1. केला और एलोवेरा हेयर मास्क

एलोवेरा विटामिन A, B, C और E से भरपूर होता है, जो आपके स्कैल्प पर जमा हुई मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। यह हेयर मास्क बालों को झड़ने से रोकता है और आपके बालों को मजबूत, चमकदार और बाउंसी बनाता है।

सामाग्री

2-3 मध्यम आकार के केले
2 एलोवेरा की पत्ती

एसे करें तैयार

एलोवेरा की पत्ती से सारा गूदा निकाल लें।
अब एलोवेरा के गूदे और केले को ग्राइंडर में डालें।
इस मिश्रण को तब तक अच्छी तरह ब्लेंड करें जब तक आपको एक गाढ़ा पेस्ट न मिल जाए।

baalon ko poshan deta hai kela
केला बालों को पोषण देता है। चित्र शटरस्‍टॉक

इस्तेमाल करने का तरीका

अपने हेयर कलर ब्रश की मदद से मिश्रण को लगाएं।
सुनिश्चित करें कि मिश्रण आपकी जड़ों में गहराई तक जाए। अपने पूरे स्कैल्प और अपने सारे बालों को कोट करें।
इसे 2 घंटे तक रहने दें। अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें और अच्छी तरह से शैम्पू कर लें।

2. केला और नारियल तेल का हेयर पैक

नारियल का तेल हमारे स्कैल्प को पोषण देने में मदद करता है और स्कैल्प के संक्रमण को कम करता है। केला और नारियल का बालों को लंबे समय तक चमक प्रदान करता है।

सामाग्री :

2 पके केले
दो बड़े चम्मच नारियल का तेल
1 बड़ा चम्मच नारियल का दूध

तरीका

एक बाउल लें और उसमें दोनों केले को मैश कर लें।
अब, नारियल का तेल और नारियल का दूध डालें, और सामग्री को तब तक मिलाएँ जब तक आपको एक मलाईदार पेस्ट न मिल जाए।

ऐसे करें इस्तेमाल

अपने बालों को सेक्शन करें और पैक को जड़ों से सिरे तक लगाना शुरू करें।
शावर कैप पर रखें और इसे 30 मिनट तक रहने दें।
अपने बालों को पानी से धोकर शैंपू कर लें।

बालों को अच्छे से कंडिशन करें। चित्र: शटर स्‍टॉक

3. केला और शहद

शहद बालों को मॉइस्चराइज़ करने और स्कैल्प को साफ़ करने के लिए एक प्राकृतिक एजेंट के रूप में कार्य करता है। यह दोनों सामाग्री आपके बालों में नई चमक लाएंगी।

सामाग्री

आधा चम्मच शहद
1 पका हुआ केला

कैसे बनाना है:

एक कटोरे में केले को तब तक मैश करें जब तक कि आपके पास नरम और मलाईदार पेस्ट न हो जाए।
मैश किए हुए केले में शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें।

लगाने का तरीका

अपने बालों को सेक्शन में बांटें और हेयर मास्क को जड़ों से सिरे तक लगाएं।
युक्तियों पर अधिक ध्यान दें। इसे 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
इसे गुनगुने पानी और शैंपू से धो लें।

यह भी पढ़ें : लिप्स्टिक खरीदने से पहले अपने होंठों के बारे में जान लीजिए ये जरूरी तथ्य, शहनाज़ हुसैन कर रहीं हैं गाइड

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख