scorecardresearch

10 महिलाओं ने हमें बताए अपने हेयर केयर हैक्स, जिन पर वे हमेशा करती हैं भरोसा

क्या आपको भी अपने बालों को संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है? हम यहां 10 महिलाओं के अनुभव लेकर आए हैं जिसमें वे बता रही हैं अपने हेयर केयर हैक्स , नोट कर लीजिए काम आएंगे!
Updated On: 26 Apr 2022, 03:14 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
हर लड़की का यह सपना होता है कि उसके बाल बाउंसी और शाइनी हों। चित्र: शटरस्टॉंक

अकसर आप बाहर निकलने से पहले अपने बालों को ब्लो-ड्राई और डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट देती हैं, निश्चित ही इससे आपके बाल काफी शानदार दिखने लगते हैं। लेकिन तब क्या हो जब आपको सुबह 10 बजे की मीटिंग अटैंड करनी है और आपके बाल हैं कि संभाले नहीं संभल रहे। इसके लिए हम सभी किसी न किसी ऐसे हैक का इस्तेमाल करते हैं जो बालों को बेस्ट लुक में ले आते हैं।

बालों की उलझनें समाप्त करने वाले खुद के बनाए हेयर मास्क से लेकर रात को बाल बांधकर सोने जैसे कुछ खास मगर आसान से तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों को ज्यादा बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं। यहां 10 महिलाएं बता रही हैं अपने ऐसे ही कुछ खास राज

1. बालों को बांध कर रखें

“अपने बालों को एक पोनीटेल में बांधिए और फिर सोने से पहले उस पोनीटेल पर एक जुराब यानी मोजा चढ़ा लीजिए। जब आप सुबह उठेंगी तो पाएंगी कि आपके बालों में बहुत कम उलझन हैं और ये पहले से ज्यादा गॉर्जियस लग रहे हैं। ”
स्नेहल फर्नांडीज, 26, मुंबई

2. अगर आपके पास नींबू है तो उसे इस्तेमाल करें

“बालों में शाइनिंग बढ़ाने के लिए शैंपू करने के बाद उन्हें नींबू के पानी से धोएं।”
नींबू का पानी : बालों को खूबसूरत बनाने का यह टेस्टी स्टाइल है
पारुल बत्तरा, 30, दिल्ली

नींबू : इस टेस्‍टी हेयर केयर हैक को जरूर ट्राय करें। GIF : GIPHY

3. कंडीशनर की बजाए हेयर मास्क करें यूज

“अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राय और डैमेज लग रहे हैं तो आपको इन पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए बस आपको अपने माश्चराइजर को बालों पर मास्क की तरह लगाना है। कुछ देर बालों को यूं ही रहने दीजिए और फि‍र धो लीजिए। कुछ ही मिनटों में आपको अंतर साफ नजर आने लगेगा।”
मिथिला सोमैया, 32, मुंबई

4. दो चीजों का खास हेयर मास्क

“थोड़े से दही में नींबू की कुछ बूंदें डालें और एक बेहतरीन हेयर मास्क तैयार करें। इसे बालों पर लगाएं और कमाल देखें।”
अनुपमा मौर्य चुघ, 30 , मुंबई

5. कर्ली हेयर हैक

“मेरे बाल बहुत घुंघराले हैं इन्हें संभालने के लिए मैं अकसर तेल लगाती हूं। जब ये ज्यादा रूखे दिखने लगते हैं तो मैं बालों पर तेल लगाने के बाद उनके सिरों को गीला कर लेती हूं, जिससे ये सुंदर दिखने लगते हैं और मुझे फील गुड देते हैं।”
जूही वर्मा, 33, मुंबई

हेयर केयर हैक्स : आप अपने घुंघरालें बालों को भी दे सकती हैं गॉर्जियस लुक।
GIF : GIPHY

6. बाल धोने का टाइम नहीं है तो खुद बनाएं अपना ड्राई शैंपू

“मैं बेकिंग सोडा और कोको पाउडर को मिलाकर उसे ड्राई शैंपू की तरह इस्तेैमाल करती हूं, जब मेरे पास बाल धोने का टाइम नहीं होता। यह वाकई कमाल है और इससे मेरे स्कैल्प को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता।”
हर्षिका अग्रवाल, 34, बैंगलुरु

7. जरा सा फैंसी टच दें

“अपने बालों को दो या चार ब्रैड्स में बाँध लें, अपने बालों की लंबाई के अनुसार। अब उन पर लगभग तीन से चार मिनट तक फ्लैट आइरन प्रेस करें। उंगलियां चलाते हुए इन्हेंं चोटी में बांध लें, लीजिए आप तैयार हैं। इसमें अधिकतम 10 मिनट लगते हैं और यह वाकई कमाल करता है।”
तेजस भंडारी, 21, अहमदाबाद

8. बालों को चमकदार बनाएं

“मैं अपने बालों को चमकदार बनाने के लिए स्कैल्प पर घर का बना मक्खन लगाती हूं।”
श्वेता संधु, 26, मुंबई

हेयर केयर हैक्‍स: घरेलू उपचार से आप बालों को शाइनी लुक दे सकती हैं। GIF : GIPHY

9. बाल गंदे हैं तो हेयरस्टाइल बनाएं

“अगर आप किसी इवेंट पर जाने वाली हैं और कोई खास हेयर स्टाइल बनाने की सोच रहीं हैं, तो उस दिन अपने बालों को न धोएं। यकीन कीजिए, गंदे बाल हेयरस्टाइल के लिए शैंपू हेयर से ज्यादा बेस्ट हैं। इन्हें बांधना और संभालना साफ बालों की तुलना में ज्यादा आसान होता है।”
केरेन अल्फोंसो, 31, मुंबई

10. अपने बालों में थोड़ा वॉल्यूम एड करें

“अपने बालों को बांधकर रखिए और कहीं जाने से बस एक मिनट पहले खोल दीजिए। इससे बालों का बिखराव कम होगा और उसमें एक खास वॉल्यूम भी एड होगा।”
डिमम पर्टिन, 22, मुंबई

तो, अगली बार जब आप किसी पार्टी के लिए बाहर निकले तो इन आसान हैक्स को अपनाकर अपने बालों को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख