Healthshots

By Anjali Kumari

Published  Feb,  01, 2023

सिर दर्द से राहत पाने में मदद करेंगे ये 5 असरदार घरेलू नुस्खें

पुदीने के तेल से मिलेगी राहत

Image Credits :  Adobe stock

पुदीने के तेल का इस्तेमाल सिर दर्द को कम करने में मददगार हो सकता है। पुदीने के तेल की कुछ बूंदों को नारियल तेल में मिलाएं और अपने फोरहेड पर अप्लाई करें। फिर हल्के हाथों से कुछ देर तक मसाज दें।

Image Credits : Pixabay

सिर दर्द से राहत पाने में मदद करेगा कैफीन

Image Credits : Pixabay

सिर दर्द में कॉफी, चाय और हॉट चॉकलेट जैसे कैफ़ीन से युक्त ड्रिंक्स के सेवन से सिर दर्द से फौरन राहत पाने में आपको मदद मिलती है। कैफीन ब्लड वेसल्स को संकोचित कर देता है। जिसकी वजह से सिर दर्द से राहत मिलती है।

Image Credits :  Pixabay

अदरक से बने काढ़े का सेवन रहेगा असरदार

Image Credits : Pixabay

अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी सिरदर्द के साथ ही सुस्ती और उल्टी आने की समस्या में फायदेमंद होते हैं। इसका उचित लाभ उठाने के लिए अदरक को पानी में उबाल लें और इसमें जरा सा शहद मिलाकर इसे गर्मा-गर्म पिएं।

Image Credits : Pixabay

हॉट एंड कोल्ड कंप्रेस भी आ सकता है काम

Image Credits : Adobestock

हॉट बैग और आइस पैक की सिकाई भी सिर दर्द में फायदेमंद हो सकती है। यह मसल्स को रिलैक्स कर देती है, जिसकी वजह से सिर दर्द धीरे धीरे कम हो जाता है।

Image Credits : Adobestock

नींद से मिलेगी राहत

Image Credits : Pixabay

सिर दर्द की समस्या में रिलैक्स रहें और शरीर को पर्याप्त आराम दें। यदि आप दर्द से फौरन राहत पाना चाहती हैं तो किसी अंधेरे और शांत कमरे में थोड़ी देर जाकर सो जाएं। उठने के बाद आपको आराम मिलेगा और आप फ्रेश फील करेंगी।

Image Credits : Adobe stock

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए